कार पर फर्जी नंबर, रेकी, सुपारी किलिंग…कौन हैं नफे सिंह हत्याकांड के शूटर्स?
हरियाणा के बहादुरगढ़ में इनेलो (INLD) नेता नफे सिंह हत्याकांड (Nafe Singh Murder Case) में 16 घंटे बाद भी शूटर्स की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इस घटना को प्रोशनल शूटर्स ने अंजाम दिया है.
पूरी प्लानिंग के तहत यह मर्डर किया गया है. फिलहाल, पुलिस (Haryana police) ने कुल 12 लोगों पर केस दर्ज किया है. इनमें से पांच लोग अज्ञात हैं.
सूत्रों के अनुसार, शूटर्स ने नफे सिंह की रेकी भी की थी. साथ ही वह कार से नफे सिंह की गाड़ी का पीछा करते हुए फाटक तक पहुंचे थे. उन्हें नफे सिंह की आवाजाही की पूरी जानकारी थी. साथ ही अंदेशा है कि सुपारी देकर पुरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.
फर्जी था कार का नंबर
शूटर्स ने जिस आई-20 कार का इस्तेमाल किया. उसका नंबर फर्जी था. कार में फरीदाबाद का नंबर लगाया गया था. यह नंबर राजकुमार नाम के शख्स की स्कूटी का है. वहीं, हमले से पहले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें आरोपियों की गाड़ी और चेहरे भी कैप्चर हुए हैं. आरोपी नफे सिंह की गाड़ी का पीछा कर रहे थे.
बेटे ने क्या कहा
नफे सिंह के बेटे जितेंद्र ने न्यूज18 से बातचीत में कहा कि अब तक हमारे परिवार को सुरक्षा नहीं दी गई है. वह अस्पताल के बाहर अपने समर्थकों के साथ हैं. पुलिस ने मामले में अब तक कुछ कार्रवाई नहीं की है. आरोपी गांव में छुपे हुए हैं.
क्या कहती है पुलिस
हत्याकांड पर डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि साइंटिफिक और फिजिकल एविडेंस के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के संदर्भ में डीएसपी ने कहा कि बाद में डिस्क्लोज़ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर पांच टीमें जांच कर रही हैं.