Fanatics Trailer release: किसी के शरीर पर अल्लू अर्जुन का 32 टैटू तो, कोई कर रहा एक्टर की पूजा, फैनेटिक्स में दिखेगा साउथ फैन्स का सिनेमा के लिए जुनून
फिल्मी दुनिया में कलाकारों के फैन्स काफी होते हैं, लेकिन कुछ स्टार्स में इतने ज्यादा इन्वॉल्व हो जाते हैं कि वो उन्हें भगवान मान लेते हैं. ऐसे में साउथ सिनेमा किसी से भी नहीं छुपा है, जहां फिल्में रिलीज होने पर लोगों का अपने फेवरेट एक्टर के लिए पागलपन देखने को मिल जाता है. साउथ में स्टार्स को भगवान समझ उनकी पूजा तक की जाती है. फैन्स की इस कहानी को बताने के लिए ‘फैनेटिक्स’ बखूबी बयां करता है, जो दिखाता है कि फैन्स का ये पागलपन किस तरह से उनकी असल जिंदगी पर प्रभाव डालता है.
‘फैनेटिक्स’ नाम की ये डॉक्यूमेंट्री लोगों के सामने ये पेश करने में सफल रही है कि कैसे साउथ के लोगों के लिए सिनेमा बस एंटरटेनमेंट नहीं है, बल्कि वो इसे धर्म मानते हैं. हाल ही में ‘फैनेटिक्स’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो कि इस कल्चर के जुनून को दिखाता है. इस डॉक्यूमेंट्री में साउथ के बड़े स्टार शामिल हैं, जो कि फैन्स के साथ होने वाले इंटरैक्शन से लेकर उनसे मिलने वाले प्यार के बारे में बताते नजर आते हैं.
7 दिसंबर को होगा स्ट्रीम
‘फैनेटिक्स’ में अल्लू अर्जुन, किच्चा सुदीप, विजय सेतुपति जैसे और भी कलाकार के साथ इस इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग शामिल हैं. ‘फैनेटिक्स’ 7 दिसंबर से स्ट्रीम की जाएगी, जिसे आप डॉक्यूबे पर देख पाएंगे. इस डॉक्यूमेंट्री को आर्यन डी ने डायरेक्ट किया है और इसका निर्माण अर्पिता चटर्जी ने किया है. कभी-कभी देखने को मिलता है कि किस तरह से स्टार्स के लिए फैन्स का प्यार जुनून में बदल जाता है. इस डॉक्यूमेंट्री का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अल्लू अर्जुन का 32 टैटू
हालांकि, इडस्ट्री के लोगों का मानना है कि फैन्स के बिना फिल्म के इस बिजनेस का कोई अस्तित्व ही नहीं है. वहीं फैन्स का जुनून कभी-कभी स्टार्स को डरा भी सकता है. किच्चा सुदीप ने डॉक्यूमेंट्री में बताया कि फैन्स उनका मंदिर बनाने लगते हैं, जो कि उन्हें एक प्वॉइंट पर उन्हें डराता है. वहीं इसमें अल्लू अर्जुन के एक फैन को भी दिखाया गया है, जिसके शरीर पर एक्टर का 32 टैटू बना हुआ है. इसके साथ ही इसमें वो केस भी शामिल है, जिसमें पवन कल्याण और जूनियर एनटीआर के फैन के बीच क्लैश में एक आदमी की जान चली गई थी.