FAO की रिपोर्ट में भारत के लिए ‘गुड न्यूज’….वन क्षेत्रों के मामले में भारत टॉप 3 देशों में शामिल

खाद्य एवं कृषि संगठन की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक भारत वन क्षेत्र में वृद्धि के मामले में दुनिया के शीर्ष 3 देशों में शामिल है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2010 से 2020 तक सालाना 2,66,000 हेक्टेयर वन क्षेत्र की वृद्धि हुई है, जिससे इस अवधि में वह सबसे महत्वपूर्ण वन क्षेत्र वृद्धि वाले शीर्ष 10 देशों में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है.
सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन 1,937,000 हेक्टेयर के अधिकतम वन क्षेत्र वृद्धि के साथ दुनिया में सबसे आगे है, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया 4,46,000 हेक्टेयर के साथ दूसरे और फिर भारत तीसरे स्थान पर है. इस टॉप 10 की लिस्ट में चिली, वियतनाम, तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, इटली और रोमानिया भी शामिल हैं. UN की एजेंसी ने इसे लेकर भारत के प्रयासों की सराहना की है. दरअसल भारत ने नए तरीकों का इस्तेमाल कर बंजर जमीन को कृषि और वन क्षेत्र के तौर पर विकसित करने में सफलता प्राप्त की है. इसमें देश में कृषि वानिकी को बेहतर समर्थन देने के उद्देश्य से एक नई राष्ट्रीय नीति का विकास शामिल है.
अमेजन के जंगलों की कटाई में 50% की कमी
रिपोर्ट में कुछ देशों में वनों की कटाई में आई कमी का खास तौर से जिक्र किया गया है. उदाहरण के लिए इंडोनेशिया में 2021 से 2022 तक वनों की कटाई में 8.4 फीसदी की गिरावट देखी गई, जबकि ब्राजील के अमेज़न में 2023 में वनों की कटाई में 50 फीसदी की कमी आई. FAO की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2000 से 2010 और 2010 से 2020 की समयावधि के दौरान वैश्विक स्तर पर मैंग्रोव वनों के नुकसान में 23 फीसदी की कमी आई है. दरअसल मैंग्रोव कुछ ऐसे पेड़ या पौधों का समूह होते हैं जो खारे पानी में पाए जाते हैं. एक स्टडी के अनुसार जंगलों की कटाई, विकास, प्रदूषण और बांध निर्माण मैंग्रोव के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं.
जलवायु परिवर्तन को लेकर चेताया
हालांकि FAO ने इस बात पर जोर दिया है कि जलवायु परिवर्तन के कारण वनों में जंगल की आग और कीटों समेत कई तरह का खतरा बढ़ रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जंगल में आग की घटनाएं और तीव्रता बढ़ रही है. 2021 में जंगल की आग के कारण बोरियल जंगलों में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन का लगभग एक-चौथाई हिस्सा था. 2023 में जंगल की आग ने वैश्विक स्तर पर अनुमानित 6,687 मेगाटन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित किया, जो उस साल जीवाश्म ईंधन के जलने के कारण यूरोपीय संघ से कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन से दोगुने से भी अधिक है. FAO की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में 2027 तक कीटों और बीमारियों के कारण 25 मिलियन हेक्टेयर वनभूमि को 20 फीसदी से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है.
FAO क्या है ?
खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) सयुंक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी है जो भूख को मिटाने और खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का नेतृत्व करती है. FAO का उद्देश्य कृषि, वानिकी, मछली पालन और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में सुधार करना है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *