Fardeen Khan On No Entry 2: नो एंट्री के सीक्वल से क्यों हुई छुट्टी? फरदीन खान ने दिया ऐसा जवाब
अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘नो एंट्री’ ने लोगों को खूब हंसाया था. फिल्म में सलमान खान, ईशा देओल, लारा दत्ता, अनिल कपूर, बिपाशा बसु और फरदीन खान ने काम किया था. पिछले कुछ वक्त से फिल्म के सीक्वल बनाने की बात चल रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि फरदीन खान इसका हिस्सा नहीं होंगे. अब एक्टर ने खुद फिल्म में होने या न होने पर बात की है.
एक्टर फरदीन खान ने कंफर्म किया है कि वो ‘नो एंट्री के सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं. हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने साल 2005 में बनी सुपरहिट फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल का ऐलान किया था. हालांकि, अभी तक फाइनल स्टार कास्ट पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. अब एक इंटरव्यू में फरदीन ने बताया कि ‘नो एंट्री 2’ में बिल्कुल नई स्टार कास्ट होगी.
‘नो एंट्री 2’ में होगी नई स्टार कास्ट
एक्टर फरदीन खान ने इस साल की शुरुआत में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से एक्टिंग पर वापसी की थी. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए फरदीन ने कहा, “मुझे लगता है कि ‘नो एंट्री 2’ की अनाउंसमेंट हो चुकी है, लेकिन मैं इसमें नहीं हूं. इसमें पूरी तरह से नई स्टार कास्ट है.” जब उनसे पूछा गया कि इस बार वो फिल्म के सीक्वल में क्यों नहीं दिखेंगे? तो एक्टर ने जवाब दिया, “आपको इसके लिए बोनी कपूर से बात करनी चाहिए.”
‘नो एंट्री’ को लेकर फरदीन खान ने क्या कहा?
पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर ने उस समय को याद करते हुए बताया कि वो इस फिल्म में बोनी कपूर के कहने पर ही फिल्म में काम करने के लिए तैयार हुए थे और उन्होंने शूटिंग के हर पल को इंजॉय किया. फरदीन ने कहा, “एक एक्टर के तौर पर, ये मेरी पहली कोशिश थी. फिल्म में मुझे थोड़ा मूर्ख, मजाकिया, नासमझ किस्म का किरदार निभाना था, जो बहुत स्मार्ट नहीं है और बहुत भोला है.”
“रोल करने में हिचकिचा रहा था”
फरदीन ने कहा, “मैं इस रोल को करने में थोड़ा हिचकिचा रहा था, लेकिन बोनी कपूर ने मुझपर भरोसा किया, जिनकी वजह से मैं ये रोल कर पाया. बोनी कपूर ने मुझे मेरी फिल्म ‘खुशी’ में कुछ ऐसे सीन्स करते हुए देखा और कहा ‘फरदीन, तुम इस रोल के लिए बिल्कुल सही हो’ और मैंने कहा ‘सच में?’ क्योंकि मुझे खुद नहीं लग रहा था कि मैं ये रोल कर पाऊंगा.”
‘नो एंट्री’ की कास्टिंग के लिए बोनी कपूर को दिया क्रेडिट
फरदीन खान ने ‘नो एंट्री’ में कास्टिंग के लिए बोनी को पूरा क्रेडिट दिया. फरदीन ने कहा कि उन्होंने काफी अच्छे कलाकारों को फिल्म में शामिल किया और किसी ऐसे शख्स को चुना जिसने उस कॉमेडी फिल्म का डायरेक्शन बिल्कुल सही तरीके से किया था. बोनी ने अनीस बज्मी के साथ मिलकर एक बेहतरीन टीम बनाई. फिल्म में अनिल कपूर और सलमान खान जैसे एक्टरों ने भी अपने रोल को बखूबी निभाया. कुल मिलाकर सब एक साथ, अच्छी तरह से हुआ. फीमेल एक्टर्स ने भी अपना काम अच्छे से किया.”
कॉमेडी करना बहुत मुश्किल काम है- फरदीन
फरदीन ने बताया कि कॉमेडी करना काफी मुश्किल काम है और ये अपने आप ही आता है. एक्टर ने कॉमेडी फिल्म में काम करने में आने वाली दिक्कतों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, “ऐसा अक्सर नहीं होता क्योंकि मुझे लगता है कि कॉमेडी करना सबसे मुश्किल है, न सिर्फ एक्टिंग के नजरिए से बल्कि कॉमेडी फिल्म की स्क्रिप्टिंग भी काफी ज्यादा मुश्किल होती है क्योंकि आप लोगों को हंसने के लिए मजबूर नहीं कर सकते. आप जानते हैं कि हंसना एक नैचुरल रिएक्शन है. मैं ‘नो एंट्री’ की अपनी सभी यादों को संभालकर रखता हूं और यह मेरे लिए सीखने का एक शानदार एक्सपीरियंस था.”
इस फिल्म में नजर आएंगे फरदीन
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को हाल ही में अक्षय कुमार और तापसी पन्नू के साथ ‘खेल खेल में’ में भी देखा गया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. अब फरदीन खान कन्नड़ पैन-इंडिया फिल्म ‘डेविल: द हीरो’ में नजर आएंगे.
‘नो एंट्री 2’ में होंगे ये स्टार्स
बात करें ‘नो एंट्री 2’ के सीक्वल की तो फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी दिसंबर 2024 से ‘नो एंट्री 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म का सीक्वल जी स्टूडियो के प्रोडक्शन के तहत बनेगा. रिपोर्ट्स है कि ‘नो एंट्री 2’ में दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे.