वृद्धा पेंशन खाते में एक करोड़ रुपए देख किसान रह गया दंग, पासबुक कराई थी अपडेट, बैंक ने खाता किया फ्रीज

वृद्धा पेंशन खाते में एक करोड़ रुपए देख किसान रह गया दंग, पासबुक कराई थी अपडेट, बैंक ने खाता किया फ्रीज

भागलपुर जिले गोपालपुर गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जब 75 वर्षीय किसान संदीप मंडल के वृद्धा पेंशन खाते में एक करोड़ रुपए आ गए। दरअसल किसान ने अपने बेटे को पासबुक अपडेट कराने के लिए भेजा था। और जब बैलेंस देखा तो एक करोड़ से ज्यादा था। जिसके बाद बैंक ने उसका खाता फ्रीज कर दिया है। शुक्रवार के सुबह किसान ने खुद साइबर थाना पहुंचकर इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।

बताया जाता है कि नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव निवासी 75 वर्षीय किसान संदीप मंडल का एसबीआई में खाता है। उन्होंने बताया कि उसने अपने बेटे को पासबुक अपडेट कराने भेजा बैंक भेजा था। बैंक पहुंचने पर बेटे को पता चला कि खाते में कहीं से एक करोड़ रुपये आ गए हैं। इसके कारण खाता फ्रिज कर दिया गया है। मामला नवगछिया क्षेत्र का है।

किसान ने कहा कि बेटे से जानकारी मिलने पर बैंक जाने पर बैंक मैनेजर से पूरी जानकारी ली। बैंक मैनेजर ने कहा कि साइबर थाने में आवेदन देने पर और वहां से रिपोर्ट आने पर खाता चालू किया जाएगा। किसान संदीप मंडल ने बताया कि मुझे कोई पता नहीं है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आयी है। मैंने अपने बेटे को पासबुक अपडेट कराने भेजा था। बैंक से जानकारी मिली। मेरे खाते में वृद्धा पेंशन व प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का पैसा आता है। अगस्त महीने से ही मैंने पासबुक अपडेट नहीं कराया था।

नवगछिया डीएसपी व साइबर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के किसान संदीप मंडल के खाते में लगभग एक करोड़ रुपये आए हैं। इस संबध में तेलंगाना के वारंगल जिले में केस भी हुआ है। बैंक को भी इसके संबध में नोटिस हुआ है। मामले में जांच की जा रही है यदि तेलंगाना पुलिस संपर्क करती है तो उनका पूरा सहयोग करेंगे।

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *