किसानों पर मेहरबान सरकार, इस स्कीम के तहत हर महीने मिलेगी 3000 रुपये की पेंशन
केंद्र सरकार किसानों पर काफी मेबहरबान हैं। ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा काफी सारी महत्वकांक्षी स्कीम जारी की जा रही है। इसमें पीएम किसान योजना, पीएम फसल बीमा योजना और पीएम किसान मानधन स्कीम है।
सरकार अपनी किसान मानधन स्कीम के तहत 60 साल की आयु पर कर चुके किसानों को आर्थिक रुप से मदद करेगी। ये खासतौर पर बुजुर्ग किसानों के लिए है। खासतौर पर बुजुर्ग किसान खेतीबाड़ी करने में अक्षम हो जाते हैं। इसके लिए सरकार के द्वारा किसानों को आर्थिक रुप से दूसरे पर आश्रित रहना होता है। लेकिन सरकार की इस स्कीम में आवेदन करने के बाद किसानों को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होगी।
बता दें पीएम किसान मानधन स्कीम को 12 सितंबर 2019 में शुरु किया गया था। इसका सीधा उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन के जरिए समाजिक सेफ्टी देना था। इस स्कीम के तहत किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये देने का प्रावधान है। वहीं यदि किसी वजह से लाभार्थी किसान की मौत हो जाती है तो उसकी पत्नी को 1500 रुपये दिए जाते हैं।
सिर्फ 55 रुपये का आएगा खर्च
पीएम किसान मानधन स्कीम का लाभ 18 साल से 40 साल के आयु के किसान लाभ पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। किसान आयु के जिस पड़ाव में है उस स्कीम का भाग बन सकते हैं। इसके बाद उनको हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक जमा करने होंगे। इसके बाद 60 साल की आयु पार करने के बाद किसानों को पेंशन के रूप में हर महीने 3 हजार रुपये दिए जाते हैं। इससे वह अपनी आर्थिक जरूरतों को भी पूरा कर सकते हैं।