किसानों को अब बिजली कनेक्शन के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्र, अब करना होगा ये काम

बिहार के आरा में किसानों के लिए अच्छे दिन आने वाले है. अब किसानों को ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग और अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने होंगे,

बल्कि बिजली विभाग खुद जीले के हर पंचायत में जा कर किसानों से कृषि कार्य के लिए आवेदन लेगा. सोमवार यानी 5 फरवरी से 16 फरवरी तक आरा के सभी 82 पंचायत में तिथिवार कैम्प लगाया जाएगा. इस कैंप में किसान लाभ उठा सकते हैं.

5 से 16 फरवरी तक लगने वाले कैंप में विभाग के जेई व अन्य अधिकारी समेत विभाग के कर्मी मौजूद रहेंगे. आवेदक के कागजात के आधार पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने का कार्य करेंगे.

लाभुक किसान भाईयों को अपना आधार कार्ड, फोटो और जमीन का कागजात लेकर कैंप में आना होगा. आरा व जगदीशपुर डिविजन के तहत सभी प्रखंडों के ग्रामीण इलाके में स्थित पंचायतों में कैंप आयोजित किया जाएगा.

जिले में पहले से प्राप्त 14 हजार आवेदनों के साथ 5 से 16 फरवरी तक के कैंप में होने वाले सभी आवेदनों के आधार पर कृषि कनेक्शन दिये जाने की तैयारी कर ली गई है.

जानिए क्या है तैयारी

बता दें कि आरडीएसएस स्कीम के तहत जिले में 17 नए समेत 44 कृषि फीडरों को चालू करने का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता अमरेन्द्र कुमार व सुजीत कुमार सिन्हा के अनुसार कृषि फीडर जैसे ही चालू होते जा रहे हैं.

किसानों को उनके खेत में बिजली पहुंचाने के साथ कनेक्शन भी दिया जा रहा है. अब तक कई कृषि फीडरों का निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है, जबकि कई के कार्य तेजी से पूरा किये जा रहे हैं.

कई किसान कनेक्शन लेने को इधर-उधर भटकते फिरते हैं. किसानों के राहत देने के लिए और आसानी से बिजली के कृषि कनेक्शन देने के लिए पंचायतवार कैंप आयोजित किया जा रहा है. किसानों से कैंप में कागजात के साथ पहुंचकर बिना किसी खर्च के कनेक्शन के लिए आवेदन करने की अपील की जा रही है.

पूरे जिले को सात सेक्शन में बांटा गया

बिजली विभाग के सेक्शन के अनुसार पंचायतों का बंटवारा किया गया है. पूरे जिले को सात सेक्शन में बांटा गया है. जिसमें पहले आरा ग्रामीण,कारीसाथ,

उदवंतनगर, संदेश, गीधा, कोइलवर और बड़हरा शामिल है. सभी पंचायतों के लिए अधिकारी और कर्मियों का नाम अलॉट कर दिया गया है साथ ही तिथि और जगह भी बता दिया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *