फारूक अब्दुल्ला को ED ने दूसरी बार भेजा समन, जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाला मामले में कल पूछताछ के लिए बुलाया

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया और सांसद फारूक अब्दुल्ला की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत समन भेजकर कल यानी मंगलवार को श्रीनगर के ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है. ईडी ने 2022 में इस मामले में आरोप पत्र दायर किया था.

चार्जशीट में लगे आरोपों के मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला ने अध्यक्ष रहने के दौरान जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और दूसरे लोगों के खेल के विकास के नाम पर मिले फंड को डायवर्ट कर उसका निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किया था. इस फंड को कई प्राइवेट बैंक अकाउंट और करीबियों को भेजे जाने का भी आरोप लगा है. इसके बाद बाद में फंड की बंदरबांट की गई.

सीबीआई ने 2018 में दायर की थी चार्जशीट

मामले में सीबीआई की ओर से साल 2018 में दायर की गई चार्जशीट को आधार बनाकर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी. बीसीसीआई की तरफ से 112 करोड़ रुपए एसोसिएशन को दिए गए थे जिसमें से 43.6 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया था. आरोप है कि ये घोटाला फारूक अब्दुल्ला के साल 2001 से 2012 के बीच जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहने के दौरान हुआ था.

11 जनवरी को भी भेजा था समन

केंद्रीय एजेंसी ने इससे पहले 86 वर्षीय अब्दुल्ला को इस मामले में 11 जनवरी को तलब किया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद अब ईडी ने उन्हें दूसरी बार समन जारी किया है. अब देखना है कि फारूक अब्दुल्ला क्या इस बार ईडी के सामने पेश होते हैं या नहीं.

बता दें कि देश में कई विपक्षी नेता अलग-अलग मामलों में ईडी के टारगेट पर हैं. हाल फिलहाल में जमीन घोटाले के आरोप में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया. हेमंत सोरेन फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं. दूसरी ओर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कई नेता सलाखों के पीछे हैं. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ-साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी जेल में बंद हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *