फारूक अब्दुल्ला ने इंटरव्यू में गाया भजन, बोले- एक दिन राम राज आएगा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारिया जारी हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भी राम का भजन गाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रामलला पर चर्चा भी की और भजन की कुछ पंक्तियां भी गुनगनाईं।

खास बात है कि सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार समेत विपक्षी गठबंधन INDIA के कई बड़े नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल के साथ बातचीत में अब्दुल्ला से भजन की फरमाइश कर दी गई। इसपर उन्होंने गाया, ‘मेरे राम मेरे राम मेरे राम किस गली गयो मेरे राम। आंगन मोरा आंगन मोरा सूना सूना आंगन सूना मेरे राम, किस गली गयो मेरे राम।’ उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम के आदर्श ही देश और दुनिया को बचा सकते हैं।

सिब्बल ने पूछा कि ‘ये लोग (भारतीय जनता पार्टी) भगवान राम का नाम तो लेते हैं लेकिन उनके आदर्शों पर नहीं चलते’ इस पर अब्दुल्ला ने कहा, ‘राम राज का मतलब सभी के लिए समानता है। हम भी राम राज के आने का इंतजार कर रहे हैं।” अब्दुल्ला ने कहा, ‘भगवान राम विश्व के राम थे और मुझे उम्मीद है कि एक दिन राम राज आएगा।’

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *