Fashion Tips: शनाया कपूर के समर स्पेशल लुक, हर मौके पर लगेंगी स्टनिंग
शनाया कपूर का ये पिंक लहंगा प्रिटी लुक दे रहा है. बनारसी फैब्रिक का बना ये लहंगा पहनने में भी काफी लाइट वेट रहेगा. गर्मियों में अगर किसी वेडिंग फंक्शन में शामिल होना हो तो इस तरह का लहंगा कैरी किया जा सकता है.
बेबी डॉट की पिंक लेयर फ्रिल ड्रेस में शनाया गॉर्जियस लग रही हैं. एक्ट्रेस ने लाइट ब्लश मेकअप से लुक को पूरा किया है. इस तरह की ड्रेस में समर सीजन में ट्राई की जा सकती है.
पार्टनर के साथ अगर डेट पर जाना है और ग्लैम लुक चाहिए तो इस तरह की स्ट्रैपी लॉन्ग ड्रेस चुन सकती हैं. शनाया इस ब्लैक ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने सिंपल पर्स और जूती के साथ लुक को पूरा किया है.
समर सीजन में गर्ल गैंग के साथ कहीं मस्ती करने जाना है तो शनाया कपूर की तरह स्ट्रैपी मैक्सी ड्रेस परफेक्ट लुक देगी. एक्ट्रेस ने ईयररिंग्स और ब्रेसलेट से लुक को मिनिमम रखा है. इस तरह की ड्रेस स्टनिंग लुक देने के साथ ही काफी आरामदायक भी रहती है.
गर्मियों में अगर कोई फंक्शन अटेंड करना हो और साड़ी पहननी पड़े तो सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि साड़ी पहनने के बाद गर्मी काफी लगती है, लेकिन फैब्रिक सही से चुना जाए तो लाइट वेट लुक पाया जा सकता है. शनाया की तरह नेट की लाइट वर्क की हुई साड़ी पहन सकती हैं और ब्लाउज डिजाइन का आइडिया भी ले सकती हैं.