Fashion Tips: स्टाइल के साथ मिलेगा कंफर्ट, श्रिया के ये आउटफिट्स हैं परफेक्ट है
श्रिया पिलगांवकर अपने स्टाइलिश लुक्स और अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनकी साड़ी पर ब्राइट येलो फ्लावर्स को हैंड प्रिंट लुक दिया गया है. आप अपनी साड़ी को गोल्डन ज्वेलरी के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं.गर्मी में स्टाइल और फैशन को प्रेजेंट करने के लिए बाजार में कई सारा डिजाइन आ गए हैं. इस लुक में श्रेया ने बेहद स्टाइलिश और समर स्पेशल आउटफिट को फॉर्मल तरीके से स्टाइल किया है. आप इस तरह का फुल स्लीव्स को ऑर्ड सेट ट्राई कर सकती हैं. इस समर स्पेशल लुक में श्रिया पिलगांवकर काफी खूबसूरत लग रही हैं. श्रिया ने लॉन्ग व्हाइट निटिड बॉडीकॉन ड्रेस को बिग रॉयल न्यूड कलर हैट को कैरी किया है. आप भी इस समर सीजन किसी बढ़िया वेकेशन पर जा रही हैं, तो एक्ट्रेस श्रेया का ये लुक रीक्रिएट करना बनता है.Shriya Pilgaonkar Looks: श्रिया पिलगांवकर अपने बेबाक अंदाज और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की अत्छी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस अपने फैशनेबल और खूबसूरत लुक्स के चलते भी खूब वायरल रहती हैं. आप भी एक्ट्रेस के लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं. समर या स्प्रिंग सीजन में आप ब्राइट कलर के आउटफिट्स को कैरी कर सकती हैं. एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने ब्राइट ऑरेंज कलर का सुपर फैशनेबल थ्री पीस आउटफिट कैरी किया है. इसके ऊपर कंट्रास्ट लाइट पिंक कलर का वर्क किया गया है. समर सीजन में आप भी फुल स्लीव श्रग के साथ कैरी किया है.