Fashion Tips: नए साल से पहले सीख लें यंग दिखने के ये स्मार्ट टिप्स, 40 में दिखेंगी 30 की
इंडियन वुमन अक्सर 40 की उम्र आते-आते फैशन के मामले में बेरुखी हो जाती हैं। उन्हें लगता है कि स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने के लिए केवल वेस्टर्न कपड़ों की ही जरूरत होती है। लेकिन अगर आप 40 की उम्र में भी 30 की दिखना चाहती हैं तो बहुत सारा मेकअप लगाकर तैयार होने की जरूरत नही है। बस इन छोटे-छोटे स्मार्ट ड्रेसिंग और स्टाइल टिप्स को याद रखें। जिनकी मदद से आप 40 की उम्र के बाद भी अपनी उम्र से कम लगेंगी और लोग आपके स्टाइल की तारीफ भी करेंगे। तो चलिए जानें कौन से हैं वो स्टाइल टिप्स।
साइड पार्टीशन हेयरस्टाइल
अगर आप कम समय में यंग लुक चाहती हैं तो हमेशा साइड पार्टीशन हेयरस्टाइल को फॉलो करें। ज्यादातर महिलाओं के फेस पर साइड पार्टीशन अच्छा लगता है और आपको आसानी से यंग लुक देने में मदद करता है।
हमेशा ब्राइट कलर का चुनाव करें
कपड़ों का रंग काफी महत्व रखता है। अगर आप यंग लुक चाहती हैं तो कभी भी डार्क या फीके रंग के कपड़े ना पहनें। इससे आपक उम्र से ज्यादा बड़ी दिखेंगी। हमेशा ब्राइट और फ्रेश कलर के कपड़ों को चुनें। ये आपको यंग दिखाने में मदद करेंगे। फ्रेश कलर से चेहरे पर ग्लो दिखता है।
ओपन हेयरस्टाइल
बाल अगर बहुत लंबे नहीं है और आप आसानी से बालों को मैनेज कर लेती हैं तो उन्हें खुला रखने की कोशिश करें। खुले बाल चेहरे के ज्यादातर कमियों को छिपा ले जाते हैं और आप यंग नजर आएंगी। तो फटाफट चेहरे पर रौनक चाहिए तो बालों को ओपन हेयरस्टाइल में फिक्स करें।
नो मेकअप लुक
इन दिनों नो मेकअप लुक का काफी ज्यादा ट्रेंड है। तो अगर आप चाहती हैं कि चेहरे पर यंग लुक दिखे तो सनकिस्ड नो मेकअप लुक को फॉलो करें। जिसमे चेहरे पर फाउंडेशन की परत चढ़ाने की बजाय मैट फिनिशिंग वाली क्रीम लगाएं और साथ में ब्लश का इस्तेमाल जरूर करें। ये आपको बिल्कुल नेचुरल यंग लुक देगा।
कपड़ों में चुनें फ्रिल, लेयर, लैस
कपड़ों को बिल्कुल सिंपल या बोरिंग पहनने की बजाय फ्रिल, रफल्स जैसे लुक को ऐड करना चाहिए। लैस वाले कुर्ते या टॉप काफी अट्रैक्टिव लगते हैं और यंग लुक देते हैं।
मिनिमम फ्लोरल प्रिंट
हल्के रंग के कपड़ों पर बने फ्लोरल प्रिंट काफी अट्रैक्टिव लगते हैं। इस प्रिंट की साड़ी से लेकर कुर्ते, टॉप या ड्रेस आपको यंग लुक देने में मदद करेंगी। इस डिजाइन के कपड़े रोजमर्रा की लाइफ में भी आपको यंग दिखाएंगे।