Fashion Tips: बेसिक से स्वेटर में दिखना चाहती हैं फैशनेबल? तो इन 5 तरीकों से करें स्टाइल
पुरे उत्तर भारत में ठंड अपने पीक पर है. जनवरी का महीना शुरू हो चुका है और अब हैवी स्नोफॉल, ठंडी हवाएं और कोहरे भरी सुबह भी दिखने लगी हैं. ठंडी का मौसम फ्रेंड्स या किसी स्पेशल इंसान के साथ कॉफी डेट पर जाने के लिए परफेक्ट माना जाता है.
लेकिन सर्दियों में कहीं भी जाते समय अक्सर यह कंफ्यूजन रहती है कि क्या पहनें. अगर आपके पास सर्दियों में पहनने के लिए ज्यादा कपड़े नहीं हैं तो इसके लिए आपको अपना मूड खराब करने और प्लान कैंसिल करने की कोई जरूरत नहीं है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लाएं हैं जिससे आप अपने बेसिक स्वेटर को 5 अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं. इन टिप्स को फॉलो करने से आपको ठंड भी नही लगेगी और स्टाइलिश भी नजर आएंगी.
स्कार्फ के साथ करें पेयर– सर्दियों में गर्म रहने और फैशनेबल नजर आने के लिए आप स्वेटर के साथ स्कार्फ को पेयर कर सकती हैं. अगर आपका स्वेटर काफी बेसिक है तो इसके साथ आप कोई अच्छा सा स्कार्फ पहन सकती हैं. एलिगेंट लुक के लिए आप स्कार्फ के साथ मैचिंग के शूज पहन सकती हैं.
ब्वॉयफ्रेंड जींस के साथ करें पेयर- बैगी और ओवरसाइज्ड कपड़े इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं. आप अपने स्वेटर के साथ ब्वॉयफ्रेंड जीन्स को पेयर कर सकती हैं,जो दिखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लगता है. इसमें आपको सर्दी भी नहीं लगेगी और आप आरामदायक भी महसूस करेंगी. अपने लुक को कंपलीट करने के लिए इसके साथ मफलर और शूज को पेयर कर सकती हैं.
पेंटर्स हैट को करें शामिल- बहुत से लोग सर्दियों में टोपी पहनना पसंद नहीं करते लेकिन आपको बता दें कि टोपी पहनने से आप काफी स्टाइलिश लग सकती हैं और यह आपको ठंड से भी बचाकर रखती है. अगर आप अपने बेसिक से स्वेटर के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इसके साथ जीन्स और पेंटर्स हैट पहन सकती हैं. साथ ही ऊपर से आप ओवरसाइज्ड जैकेट भी पहन सकती हैं.