Fashion Update: श्वेता तिवारी की इन चिकनकारी कुर्तियों की कीमत है सिर्फ इतनी, मिलेगा एक्ट्रेस जैसा लुक
टीवी से लेकर फिल्मी पर्दे तक अपनी धाक जमा चुकी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की खूबसूरती आज भी बेमिसाल है. वहीं उनका फैशन सेंस भी फैंस का दिल जीत लेता है. साड़ी से लेकर सूट और वेस्टर्न तक, श्वेता तिवारी हर आउटफिट को बेहद ग्रेसफुल तरीके से कैरी करती हैं. अगर आपको एथनिक आउटफिट काफी पसंद हैं और एक्ट्रेस जैसा लुक पाना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी की तरह कुर्ती खरीद सकती हैं. ज्यादातर लोगों को लगता है कि ये एक्ट्रेस की तरह आउटफिट्स लाखों में ही मिलेंगे, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है.
श्वेता तिवारी अक्सर चिकनकारी कढ़ाई वाले सूट में खूबसूरत फोटो शेयर करती हैं. कुछ दिनों पहले वह वाइट कलर की चिकनकारी कुर्ती में नजर आईं थी जो बेहद अच्छी लग रही थी और इससे पहले भी वह कई कुर्ती सेट में पिक्स शेयर कर चुकी हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि आपको श्वेता तिवारी जैसी कुर्ती खरीदने के लिए कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
खूबसूरत वाइट चिकनकारी कुर्ती का प्राइज
श्वेता तिवारी ने वाइट कलर की कॉटन चिकनकारी कढ़ाई वाली कुर्ती पहनी है, जिस पर मैचिंग थ्रेड से पत्तियों और गुलाब के फूलों का डिजाइन बेहद खूबसूरती के साथ उकेरा गया है. एक्ट्रेस ने साथ में मैचिंग प्लाजो भी कैरी किया है. उनका ये लुक क्रिएट करने के लिए आपको महज 1 हजार 899 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
पिंक चिकनकारी कुर्ती के लिए खर्चे होंगे सिर्फ इतने पैसे
श्वेता तिवारी ने कुछ दिन पहले ही चिकनकारी वर्क की पिंक कुर्ती और वाइट प्लाजो में पिक्स शेयर की थीं. उनकी कुर्ती विस्कोस रेयान फैब्रिक से तैयार की गई है, जो देखने में तो सिल्क की तरह लगता है, लेकिन यह स्किन पर कॉटन की तरह फील देता है. श्वेता तिवारी की तरह ये कुर्ती खरीदनी है तो बता दें कि इसकी कीमत लगभग साढ़े तीन हजार रुपये है.
श्वेता तिवारी के चिकनकारी कुर्ता सेट की कीमत
लैवेंडर कलर की इस चिकनकारी और स्टोन वर्क कुर्ती में श्वेता तिवारी गॉर्जियस लग रही हैं. उनका यह कुर्ता सेट भी विस्कोस फैब्रिक का है. इस तरह के सूट को आराम से फैमिली फंक्शन और ऑफिस जैसी जगहों पर कैरी किया जा सकता है. इस वक्त मानसून का मौसम है तो लैवेंडर कलर खूब जचेंगा. इसकी कीमत करीब साढ़े सात हजार रुपये है.
श्वेता तिवारी के इस लैवेंडर कुर्ता-दुपट्टा सेट के लिए आपको थोड़े से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन इससे मिलते-जुलते सूट आपको ऑनलाइन पोर्टल्स पर कम कीमत में भी मिल जाएंगे और आप एक्ट्रेस जैसा लुक आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं.