बेटी-दामाद के तलाक से टूटा पिता धर्मेंद्र का दिल, ईशा को लेकर कहा- ‘शादी बचाई जा सकती तो दोबारा…’
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल का हाल ही में भरत तख्तानी के साथ तलाक हुआ है। ईशा के तलाक की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था।
12 साल की लंबी शादी का इस तरह से खत्म होना ईशा के परिवार और फैंस के लिए काफी दुखद रहा। लेकिन इस रिश्ते के खत्म होने का सबसे ज्यादा असर ईशा के पिता धर्मेंद्र पर पड़ा है। बेटी का घर टूटने से वो काफी दुखी हैं। वो चाहते हैं कि ईशा अपने इस फैसले के बारे में एक बार फिर से सोचे।
बेटी ईशा के तलाक से टूटा पिता धर्मेंद्र का दिल
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र की परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘उनकी बेटी ईशा तलाक के अपने फैसले पर दोबारा विचार करे। कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के परिवार को टूटते हुए देखकर खुश नहीं हो सकते।
लेकिन वे चाहते हैं कि उसे इस बारे में दोबारा सोचने की क्या जरूरत है। ईशा और भरत की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं। दोनों ही बच्चियां अपने नाना-नानी के बेहद करीब हैं। ऐसे में माता-पिता के अलग होने से बच्चों पर बहुत बुरा असर पड़ता है। इसलिए अगर शादी को बचाया जा सकता है तो ऐसा करना चाहिए।’