बेटे के करियर के लिये पिता ने छोड़ दी थी बैंक की नौकरी, अब आईपीएल में धोनी की कप्तानी में चमकेगा सितारा
आईपीएल में हर साल किसी ना किसी खिलाड़ी की किस्मत चमकती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। दुनिया की सबसे अमीर लीग आईपीएल के 2023 के संस्करण के लिये गत 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन हो चुके हैं।
इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी और उन पर ढेर सारा पैसा भी खर्च किया गया। हालांकि, कुछ के हाथ खाली ही रहे। इसी बीच एक ऐसे युवा बल्लेबाज को 4 बार खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खरीद लिया। इस खिलाड़ी की कहानी काफी रोचक है।
बेटे के लिये पिता ने छोड़ दी थी नौकरी
इस खिलाड़ी के पिता ने उसके करियर के लिए काफी कुछ दांव पर लगा दिया था। ये खिलाड़ी आंध्र प्रदेश के शेख राशिद हैं, जिन्हें 2023 में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते देखा जायेगा।
18 साल के शेख राशिद को चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपये में खरीदा है। अब शेख राशिद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और सीएसके के अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में अपने करियर को एक नये मुकाम पर पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जड़ा था पचासा
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे शेख राशिद ने तब खिताबी मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी। राशिद का करियर बनाने के लिए उनके पिता शेख बलिशा ने काफी संघर्ष किया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने बेटे का करियर सुरक्षित करने के लिये अपनी बैंक की नौकरी तक छोड़ दी थी।
राशिद के पिता शेख बलिशा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने बेटे के लिए बैंक की नौकरी छोड़ दी थी। तब बलिशा ने कहा था, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि राशिद एक दिन टीम इंडिया के लिए खेलेंगे। अंडर-19 वर्ल्ड कप तो बस शुरुआत है। रशीद का चयन आंध्र की अंडर-14 टीम और अंडर-16 टीम के लिए भी हुआ था, लेकिन वे कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाये थे।
राशिद अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के उप-कप्तान थे। उन्होंने तब टूर्नामेंट के 4 मैचों में 201 रन बनाए थे। राशिद के पिता उसे घर से 12 किमी दूर स्कूटर पर प्रैक्टिस के लिए ले जाते थे। बेटे के प्रशिक्षण के चलते वह रोज नौकरी के लिए देर से पहुंचते थे, जिस वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ देने का फैसला लिया।
सेलेक्टर्स को प्रभावित करने का मिला मौका
अब शेख राशिद को मौका मिला है कि वे अपने पिता के बलिदान का फल उन्हें दे सके। राशिद धोनी की कप्तानी में खेलने वाले हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को कई होनहार और बेहतरीन खिलाड़ी दिये हैं। उनकी कप्तानी में कई ऐसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन निखर कर सामने आया, जो कभी खराब फॉर्म के कारण मैदान से दूर हो गये थे।
आईपीएल 2023 के जरिये रशीद के पास भारत के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का भी एक शानदार मौका है। वे अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिये खेलने की अपनी काबीलियत को साबित कर सकते हैं।