“उसे खिलाओ पक्का जीतोगे” सौरव गांगुली ने BCCI को दी सलाह, T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस खिलाड़ी को खिलाने की उठाई मांग
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज़ जून में होने की उम्मीद है. मेगा इवेंट की मेज़बानी का ज़िम्मा इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए संयुक्त रूप से कर रहे हैं. कुल 20 टीमें इस बार मेगा इंवेंट का हिस्सा बनेंगी. वहीं वनडे विश्व कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया की निगाहें भी आने वाले मेगा इवेंट पर टिकी हुई हैं. टी-20 विश्व कप में सीनियर खिलाड़ियों का खेलने का संशय अभी भी बरकरार है, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एक खिलाड़ी को विश्व कप 2024 खिलाने की बात कही है. उन्होंने इस खिलाड़ी की शान में जमकर कसीदे पढ़े हैं.
टी-20 विश्व कप 2024 को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)ने अपनी सलाह दी है. उन्होंने आने वाले मेगा इवेंट को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli)को विश्व कप 2024 में खिलाने की मांग की है. मीडिया से बात करते हुए गांगुली ने कहा है कि “विराट कोहली एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं. उन्हें टी-20 में टीम इंडिया के लिए खेलना चाहिए”.
विश्व कप को लेकर ऐसी बाते सामने आ रही हैं कि सिलेक्शन कमिटी विराट को धीमी बल्लेबाज़ी की वजह से ड्रॉप कर सकती है. हालांकि अब तक इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.
विराट कोहली ने साल 2022 टी20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया था और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ो की सूची में नंबर 1 के पायदान पर रहे थे. विराट ने इस प्रतियोगिता में 6 मैच में 296 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत कमाल का रहा था. उन्होंने 98.66 की औसत के साथ रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट भी दमदार रहा और उन्होंने 136.40 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.
35 साल के विराट कोहली ने तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 113 टेस्ट मैच में 49.15 की औसत के साथ 8848 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 292 वनडे मैच में उन्होंने 58.67 की औसत के साथ 13848 रन बनाए हैं. वहीं 115 टी-20 मैच में उन्होंने 52.73 की औसत के साथ 4008 रनों को अपने नाम किया है.