मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर साथी खिलाड़ियों ने दी बधाई

भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी को मंगलवार को नई दिल्ली में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया। इस बीच विराट कोहली समेत कई अन्य खिलाड़ियों ने शमी को मुबारकबाद दी। साल 2023 शमी के लिए बेहतरीन रहा, जहां उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में पूरी दुनिया को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया।

दरअसल, वनडे विश्व कप 2023 में सनसनीखेज प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शमी के नाम की सिफारिश की थी। शमी ने विश्व कप 2023 को टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में समाप्त किया, केवल 7 मैचों में 24 विकेट लिए।

वहीं पुरस्कार समारोह से पहले शमी ने कहा था, “यह पुरस्कार एक सपना है, जिंदगी बीत जाती है और लोग यह पुरस्कार नहीं जीत पाते। मुझे खुशी है कि मुझे इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।”

इस पुरस्कार के मिलने के बाद विराट कोहली ने शमी का बधाई दी। उन्होंने X पर लिखा, ‘मुबारक हो लाला’। इसी कड़ी में मुनाफ पटेल, इरफान पटेल समेत कई खिलाड़ियों ने शमी को बधाई दी है। 

एक दशक से ज्यादा समय से भारत के प्रमुख गेंदबाज रहे शमी को पिछले साल वर्ल्ड कप के पहले चार मैचों में बाहर बैठना पड़ा था। उन्होंने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच हार्दिक पंड्या के बहार होने पर खेला, जो बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *