Feng Shui : फेंगशुई के इन खास टिप्स से नेगेटिविटी होगी दूर, घर आएंगी खुशियां
फेंगशुई के अनुसार, छोटी-छोटी गलतियों के कारण घर की नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है, जिससे व्यक्ति को जीवन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मन परेशान रहता है। घर में अक्सर गृह-क्लेश की स्थिति बनी रहती है और शुभ कार्यों में विघ्न-बाधाओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में फेंगशुई की कुछ खास बातों का ध्यान रखकर घर की नेगेटिविटी से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते हैं सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए फेंगशुई के खास टिप्स…
घर में ना रखें टूटी-फुटी पुरानी चीजें: फेंगशुई के अनुसार, घर में कभी भी लंबे समय तक बेकार हो चुकी चीजों को नहीं रखना चाहिए। घर में कूड़ा-कबाड़ ज्यादा होने से नेगेटिव एनर्जी भी बढ़ती है। जिससे मन अशांत रह सकता है।
गैस-स्टोव साफ रखें: घर के किचन की साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही गैस-स्टोव को कभी गंदा न रखें। इसको रोजाना साफ करें और क्लीन गैस-स्टोव पर ही खाना पकाएं।
घर की साफ-सफाई का रखें खास ध्यान : नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाने के लिए घर की नियमित साफ-सफाई करें। रोजाना एक बाल्टी पानी में थोड़ा नमक मिलाकर पोछा लगाएं। मान्यता है कि इससे घर की नेगेटिविटी दूर होती है।
चीजों को व्यवस्थित ढंग से रखें : अगर घर का माहौल काफी तनाव वाला रहता है, तो इसका कारण घर में अव्यवस्थित ढंग से रखी हुई चीजें भी हो सकती है। इसलिए कमरे की साफ-सफाई का ध्यान रखें और चीजों को व्यवस्थित ढंग से रखें।
हरे-भरे पौधे लगाएं : फेंगशुई के अनुसार, घर का दक्षिण-पूर्व कोना धन, सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है। घर के लिविंग रूम या डाइनिंग रूम के दक्षिण-पूर्व कोने में आप हरे-भरे पौधे लगा सकते हैं। मान्यता है कि इससे परिवार के सदस्यों के सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है।