Fighter Twitter Review: एक्टिंग से लेकर एक्शन तक, फाइटर को बताया जा रहा हिट, जानें सोशल मीडिया रिव्यू
दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर गुरुवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे और आज जब फिल्म रिलीज हो गई है तो सोशल मीडिया पर सब दर्शक अपना रिव्यू दे रहे हैं। अब तक क्रिटिक्स की तरफ से तो फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब दर्शकों को फिल्म कैसी लगी यह आपको इन ट्वीट्स के जरिए बताते हैं।
सोशल मीडिया रिव्यू
वैसे अब तक जो फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने रिव्यू दिया है, उसमें तो फिल्म की तारीफ ही हो रही है। किसी ने लिखा, फाइटर एक पैसा वसूल फिल्म है। फिल्म में देशभक्ति की फीलिंग के साथ कुछ इमोशनल सीन हैं जो आपका दिल जीत लेगी। किसी ने लिखा, फिल्म में ऋतिक को देखकर मजा आ गया। उनको कोई मैच ही नहीं कर सकता है। वहीं एक ने लिखा कि फिल्म का एरियल सेक्शन काफी जबरदस्त है और यह भारत की पहली फिल्म है जिसमें इतना धमाकेदार एरियन एक्शन दिखा।
#Fighter is a solid action entertainer that packs in an emotional quotient unlike most commercial flicks
The antagonist & his one note portrayal is a stumbling block#HrithikRoshan however is the real deal as Patty, assisted further by DP & Anil Kapoor!
It’s SO WORTH IT 💥 pic.twitter.com/mCoOVcdRvf
— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) January 25, 2024
भारत के एयर बेस पर हुई शूटिंग
सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्टेड फाइटर , इंडियन एयर फोर्स यूनिट पर आधारित है। फिल्म में ऋतिक, स्क्वैडर लीडर शेमशेर और दीपिका स्क्वैडर लीडर मिनल राठौर और अनिल कपूर, ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह के किरदार में दिखे। फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख और आशुतोष राणा भी हैं। इस एरियल एक्शन फिल्म की शूटिंग भारत के एयर बेस में हुई है।
पहले दिन कमाई
फिल्म की जबरदस्त एडवांस टिक बुकिंग से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फाइटर पहले दिन लगभग 25 करोड़ की कमाई कर सकती है जो कि अच्छा अमाउंट है। वहीं शुक्रवार को गणतंत्र दिवस है और उसके बाद वीकेंड तो लगातार छुट्टियों का फिल्म को अच्छा फायदा मिल सकता है।