कार की डिक्की में भर दिया ऊंट, ये नजारा देख लोग ने पूछा- हबीबी ये कैसे किया
सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिनमें से कुछ वीडियो इमोशनल होते हैं तो कुछ हैरान कर देने वाले होते हैं। ऐसे ही हैरान कर देने वाला एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसमें एक ऊंट को कार में लादकर ले जाते हुए देखा जा सकता है। क्या आपने कभी ऐसा सोचा था कि रेगिस्तान में दौड़ने वाले ऊंटों को कार में बैठाकर सड़को पर सैर कराया जाएगा। शायद ही आपने कभी सोचा हो।
कार की डिक्की में ऊंट
हाल में वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया। वीडियो में एक ऊंट कार की डिक्की में बंद है और उसे कहीं ले जाया जा रहा है। आप देख सकते हैं कि ऊंट को कार की डिक्की में घुसाकर उसे किसी तरह रस्सी से बांध दिया गया है ताकि वह गिरे नहीं। कार की डिक्की पूरी तरह से बंद नहीं है और ऊंट का मुंह डिक्की से बाहर निकला हुआ है। वीडियो पर आए लोगों के कमेंट के अनुसार ये नजारा सऊदी अरब का बताया जा रहा है।
ऊंट का हुआ किडनैप?
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तौफिक अहमद नाम के यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- हबीबी यहां कुछ भी मुमकीन है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक करोड़ों लोगों ने इसे देखा और 14 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया। अधिकतर लोगों के जुबान पर सिर्फ एक ही सवाल था कि आखिर यह हुआ कैसे? एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या जमाना आ गया है पहले ऊंट गाड़ी हुआ करती थी आज गाड़ी में ऊंट है। दूसरे ने लिखा- वल्लाह हबीबबी कैमल कार के अंदर होती और हम कार के बाहर। तीसरे ने लिखा- भाई ने तो ऊंट को ही किडनैप कर लिया।