T20 वर्ल्ड कप 2007 के हीरो पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा पर FIR, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हरियाणा के डीएसपी जोगिंदर शर्मा के खिलाफ हिसार निवासी पवन की आत्महत्या में कथित संलिप्तता के लिए एफआईआर दर्ज किया गया है. जोगिंदर शर्मा का टीम इंडिया की 2007 में उद्घाटन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने में बड़ा योगदान था. क्रिकेट के बाद वह हरियाणा पुलिस में डीएसपी बन गए. आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में जोगिंदर के अलावा अजयबीर, ईश्वर झाझरिया, प्रेम खाती, अर्जुन और हॉकी कोच राजेंद्र सिहाग शामिल हैं. हालांकि पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि वह पवन को नहीं जानते हैं.
क्या है मामला
एक जनवरी को डाबरा गांव निवासी 27 वर्षीय पवन ने संपत्ति विवाद में फांसी लगा ली. गुरुवार को पीड़िता के परिवार ने शव हिसार सीएमओ कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. परिवार ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. पवन की मां सुनिता ने जोगिंदर सहित कुल 6 लोग पर मामला दर्ज कराया है. सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
शिकायत में क्या है
पवन आत्महत्या करने के बाद उनकी मां सुनीता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि संपत्ति का मामला ट्रायल कोर्ट में लंबित है. एफआईआर के मुताबिक, सुनीता ने आरोप लगाया कि मामला और आरोपियों का लगातार दबाव उनके बेटे की आत्महत्या का कारण था. शिकायत के अनुसार, अजयवीर और अर्जुन ने पिछले हफ्ते उसके बेटे पर अपना घर छोड़ने का दबाव बनाया, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया. सुनीता के मुताबिक, आरोपी कई सालों से उनके परिवार को परेशान कर रहे थे.
कौन हैं जोगिंदर शर्मा
जोगिंदर शर्मा पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं. 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन संस्करण में उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में आखिरी ओवर फेंका था और एक विकेट चटकाया था, जिससे भारत वह मुकाबला जीत सका था. शर्मा ने 2004 में डेब्यू किया था. तब से 2007 तक उन्होंने चार वनडे और चार टी20 खेले हैं. उन्होंने एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल भी खेला है.