Fire Boltt Dream Wristphone: कलाई पर पहनी इस ‘घड़ी’ में देख पाएंगे Netflix और Prime Video
स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी फायर बोल्ट ने ग्राहकों के लिए Fire Boltt Dream Wristphone को लॉन्च कर दिया है. एंड्रॉयड पर काम करने वाली इस डिवाइस की खास बात यह है कि इसमें ग्राहकों को 4G LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलेगा. इस रिस्ट फोन में ओटीटी ऐप्स को भी एक्सेस किया जा सकेगा.
फोन की तरह इस वॉच में भी आपको गूगल प्ले स्टोर मिलेगा, स्टोर से आप अपने फेवरेट ऐप्स को इस रिस्ट फोन में डाउनलोड कर पाएंगे. आइए आपको इस रिस्ट फोन की सभी खूबियों और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं.
Fire Boltt Dream Wristphone Price
12 स्ट्रैप ऑप्शन्स के साथ आए इस रिस्ट फोन की कीमत 5999 रुपए से 6499 रुपए तक है. अलग-अलग कलर ऑप्शन्स की कीमत अलग-अलग है. उपलब्धता की बात करें तो इस रिस्ट फोन को आप कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं.
Fire Boltt Dream Wristphone Features
60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस लेवल के साथ आने वाले इस रिस्ट फोन में 2.02 इंच की स्क्रीन दी गई है. Arm Cortex ए7 एमपी क्वाड-कोर चिपसेट के साथ आने वाली इस डिवाइस में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये रिस्ट फोन एंड्रॉयड 8.1 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए 4जी LTE (नैनो सिम), ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर के जरिए आप जीमेल, इंस्टाग्राम, व्हॉट्सऐप, जोमेटो, मिंंत्रा जैसे पॉपुलर ऐप्स को इंस्टॉल कर सकते हैं.
ये रिस्ट फोन Subway Surfers, Temple Run और Candy Crush जैसे गेम्स को भी सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि ये रिस्ट फोन जियो सिनेमा, Netflix और Amazon Prime Video जैसे ओटीटी ऐप्स को सपोर्ट करता है.
800 एमएएच की बैटरी इस डिवाइस में जान फूंकने के लिए दी गई है जिसे लेकर दावा किया गया है कि फुल चार्ज में इस डिवाइस की बैटरी 36 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है और हैवी यूज पर 4 घंटे तक चलती है.