रॉकेट यहां दागें…; ईरान और इजरायल की जंग के बीच एलन मस्क का बड़ा संदेश
ईरान पर इजरायल ने आज सुबह ही जोरदार हमला बोला है। इजरायली मिसाइलों ने ईरान के कई शहरों को टारगेट किया है। इस बीच दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। एलन मस्क ने ट्वीट कर दोनों देशों से शांति की अपील की है।
उन्होंने अपने ही अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमें एक दूसरे पर रॉकेट दागने के अलावा इन्हें सितारों पर भेजना चाहिए।’ उनका यह ट्वीट शुक्रवार को इजरायल की ओर से ईरान पर किए हमले के ठीक बाद आया है। उन्होंने एक रॉकेट की तस्वीर शेयर करते हुए यह कैप्शन लिखा।
एलन मस्क ट्विटर के अलावा कैलिफॉर्निया स्थित स्पेसक्राफ्ट कंपनी स्पेस-एक्स के मालिक भी हैं। यह कंपनी सैटेलाइट और रॉकेट तैयार करती है। एलन मस्क बीते साल नवंबर में ही इजरायल के दौरे पर गए थे। इस दौरान वह दो दिन रुके थे और उन्होंने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी। उनका यह दौरा हमास की ओर से इजरायल पर 7 अक्टूबर को किए गए अटैक के बाद हुआ था। उनके इजरायल दौरे के बाद हमास ने भी एलन मस्क को गाजा पट्टी बुलाया था। हमास ने कहा था कि आपको यहां आकर देखना चाहिए कि इजरायल की बमबारी में गाजा का क्या हाल हुआ है।
हमास के हमले के बाद इजरायल ने भी भीषण अटैक किया था। इजरायल के हमलों में अब तक गाजा पट्टी में करीब 34 हजार लोग मारे जा चुके हैं। यही नहीं 6 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब भी इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। बता दें कि स्पेस-एक्स के मालिकाना हक वाली कंपनी स्टारलिंक को इजरायल और गाजा पट्टी के एक हिस्से में इंटरनेट नेटवर्क का लाइसेंस मिला था। यही नहीं इजरायल का कहना था कि हमने स्टारलिंक की सर्विसेज को गाजा के एक अस्पताल में मंजूरी दी है। यही नहीं स्टारलिंक ने हमास को इंटरनेट सर्विसेज के इस्तेमाल से भी रोक दिया था।