सिद्धू मूसेवाला के करीबी और पंजाबी कंपोजर बंटी बैंस पर फायरिंग, हमले के बाद धमकी भी मिली
पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित कम्पोजर और प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर जानलेवा हमला हुआ है. 27 फरवरी को मोहाली में उन पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी. ये हमला तब हुआ जब बंटी मोहाली के सेक्टर-79 में एक रेस्टोरेंट में बैठे थे.
हमले में वो बाल-बाल बच गए. बंटी ने दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के लिए भी काम किया है. उनके मैनेजर रह चुके हैं.
बंटी बैंस ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में बताया कि फायरिंग की घटना के बाद उन्हें एक कॉल आई. जिसमें उनसे 1 करोड़ रुपये मांगे गए. पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. बंटी ने आगे बताया कि ये कॉल मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर लकी पटियाल के नाम से आई थी. बता दें कि लकी कनाडा में रहता है. वो लॉरेंस बिश्नोई का विरोधी है और बंबीहा गैंग को लीड कर रहा है.
बंटी की शिकायत पर पुलिस ने इस फायरिंग की घटना की जांच शुरू कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंटी ने मूसेवाला के कई गानों को कंपोज और प्रोड्यूस किया था. बंटी की कंपनी मूसेवाला के कामों को मैनेज करती थी.
मूसेवाला की हत्या
साल 2022 में पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला पर पंजाब के मनसा ज़िले में फायरिंग हुई थी. हमलावरों ने उनकी थार जीप पर 12 राउंड फायरिंग की थी. उस समय कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली थी. सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर 30 गोलियां दागी गई थी. इस हत्याकांड की जांच अब भी जारी है.
पिछले कुछ सालों में पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद भी ऐसी स्थिति बनी हुई है. मशहूर पंजाबी अभिनेता और गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा निवास पर भी फायरिंग की गई थी. इसके अलावा मशहूर गायक सिंग्गा, बब्बू मान जैसे कलाकारों को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.