Firing On Trump: ट्रंप पर हमला करने वाले ने रची थी बड़ी साजिश, कार और घर में मिले विस्फोटक

Trump Rally Firing Incident Updates: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ट्रंप की रैली में फायरिंग करने वाले संदिग्ध की कार में बम बनाने का सामान मिला है. इस खुलासे के बाद अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई है. सवाल यह है कि क्या ट्रंप पर बम से हमला करने की योजना थी या फिर उनके खिलाफ कोई बड़ी साजिश चल रही है? वहीं, इसके बाद अधिकारी सतर्क हो गए हैं और सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रहे हैं.
78 वर्षीय ट्रंप शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक रैली में उस समय बाल-बाल बच गए, जब 20 वर्षीय हमलावर ने उन पर पांच राउंड गोलियां चलाईं. इस हमले में वह जख्मी हो गए और उनके कान पर चोट आई. गोलीबारी की इस घटना में ट्रंप की रैली में मौजूद एक व्यक्ति की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
घर में भी बम बनाने की मिली सामग्री
कानून प्रवर्तन विभाग के दो अधिकारियों (जो सार्वजनिक रूप से इस विषय पर बोलने का अधिकार नहीं रखते है ) ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी दी. उन्होंने आगे बताया कि संदिग्ध के घर में भी बम बनाने की सामग्री मिली है. बता दें कि ट्रंप की रैली में फायरिंग करने वाले संदिग्ध हमलावर को उसी समय सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने मार गिराया था.
अमेरिका के राजनीतिक साख पर भी सवाल
कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अभी तक हमले के मकसद की पहचान नहीं की है. सीक्रेट सर्विस के द्वारा मारे गए संदिग्ध की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की गई है. थॉमस पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क का रहने वाला था. उसके शव के पास से एक एआर-15 शैली की सेमीऑटोमैटिक राइफल बरामद की गई.
ये भी पढ़ें- मेटल डिटेक्टर, पुख्ता सुरक्षा फिर भी ट्रंप की रैली में कैसे चल गई गोली?
डोनाल्ड ट्रंप पूर्व राष्ट्रपति होने के साथ ही फिलहाल साल के आखिरी में प्रस्तावित आम चुनाव के लिए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी हैं. ऐसे में यह घटना अमेरिका के राजनीतिक साख पर भी सवाल है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमले की निंदा करते हुए कहा, “देश में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें इसकी निंदा करने के लिए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होना चाहिए.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *