First Car Service: पहली बार सर्विसिंग के लिए दी है कार? ठीक से चेक कर लें ये चीजें
कार नई हो या पुरानी, इसकी समय सर्विस करवाना जरूरी है, वरना आपकी गाड़ी समय से पहले ही कबाड़ में बदल जाएगी. सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है पहली सर्विस के दौरान. क्योंकि ज्यादातर लोगों को पहली बार में सर्विस की प्रोसेस का पता नहीं होता. कई बार ठीक से ध्यान न देने पर कंपनियां इस काम में लापरवाही बरत सकती हैं.
जब आप पहली बार अपनी कार को सर्विसिंग के लिए ले जा रहे हों, तो कुछ खास चीजों की जांच करना और ध्यान देना जरूरी है. इससे ये तय होगा कि सर्विसिंग के बाद आपकी कार सही तरीके से चले और कोई जरूरी हिस्सा न छूटे. यहां कुछ अहम बातें बताई जा रही हैं जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए.
सर्विसिंग रिकॉर्ड्स और मैनुअल
अपनी कार के ऑनर मैनुअल को अच्छी तरह से पढ़ें ताकि आपको पता चले कि पहले सर्विस में किन-किन चीजों की जांच होनी चाहिए. मैनुअल में बताई गई सर्विसिंग की लिस्ट को मैकेनिक के साथ चेक करें कि सब कुछ हो रहा है या नहीं.
फ्लुइड्स की जांच
सर्विस के दौरान सभी फ्लुइड्स जैसे इंजन ऑयल, ब्रेक फ्लुइड, कूलेंट और पावर स्टीयरिंग फ्लुइड को चेक और टॉप अप करना जरूरी है. खास तौर से इंजन ऑयल को बदलवाना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि नया इंजन ऑयल आपके इंजन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाए रखता है.
फिल्टर की जांच और सफाई
ध्यान दें कि एयर फिल्टर और ऑयल फिल्टर को बदला जा रहा है या नहीं. ये फिल्टर इंजन में साफ हवा और ऑयल की सप्लाई के लिए जरूरी होते हैं, ताकि इंजन सही ढंग से काम कर सके.
ब्रेक और टायर
ब्रेक पैड्स और ब्रेक सिस्टम की जांच कराएं. अगर ब्रेक्स में कोई दिक्कत है तो उसे तुरंत ठीक कराएं. टायर की कंडीशन और उनका प्रेशर सही है या नहीं, इसे भी चेक करें. जरूरत पड़ने पर टायर रोटेशन कराएं, ताकि सभी टायर समान रूप से घिसें.
बैटरी, लाइट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स
कार की बैटरी को चेक करें कि वह सही से चार्ज हो रही है या नहीं. बैटरी टर्मिनल्स पर जंग न हो, इसे भी चेक करें. इसके अलावा कार की सभी लाइट्स जैसे हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, इंडिकेटर और अंदर की लाइट्स सही तरीके से काम कर रही हैं या नहीं, इसे जांचें. वाइपर ब्लेड और विंडशील्ड वॉशर सिस्टम को भी चेक करना जरूरी है, ताकि बारिश के समय में कोई दिक्कत न हो.
अंडरकारेज और सस्पेंशन
कार के अंडरकारेज को जांचें, ताकि बाद में कोई लीकेज, नुकसान या सस्पेंशन से जुड़ी गड़बड़ियां न हों. सस्पेंशन की अच्छी स्थिति आपकी जर्नी को आरामदायक बनाती है.
रिपोर्ट्स और बिल की जांच
जब सर्विसिंग पूरी हो जाए, तो रिपोर्ट्स और बिल को ध्यान से पढ़ें. ये करें कि आपने जिन चीजों के लिए कहा था, वे सभी पूरी हो गई हैं और बिल में कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं है. इसके बाद आखिर में कार की टेस्ट ड्राइव लें, ताकि आप तय कर सकें कि सब कुछ सही ढंग से काम कर रहा है और कोई भी दिक्कत अभी गाड़ी में मौजूद नहीं है.