पहले प्रेमिका के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर किए वायरल, फिर जान दी, इस वजह से उठाया कदम
प्रेमिका की शादी तय होने पर प्रेमी ने उसके अश्लील फोटो वायरल कर दिए। युवती के परिजन ने पुलिस में शिकायत की तो वह घर छोड़कर चला गया और जहरीला पदार्थ खा लिया। बेहोशी की हालत में सड़क किनारे मिलने पर परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। युवक के परिजन ने युवती को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
शीशगढ़ क्षेत्र के गांव बल्ली निवासी 25 वर्षीय अनिल कुमार दो दिन पहले घरवालों को मिलक के पास बेहोशी की हालत में मिला था। परिजन ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया था कि उसने जहर खाया था। अनिल के बहनोई उमाशंकर ने बताया कि शेरगढ़ क्षेत्र निवासी रिश्तेदारी की एक युवती से करीब तीन महीने से उसके प्रेम संबंध थे। युवती के घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी। इससे अनिल डिप्रेशन में आ गया और दो दिन पहले घर छोड़कर चला गया। फिर वह रामपुर में मिलक के पास सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिला।
वायरल कर दिए थे युवती के अश्लील फोटो
गांव वालों ने बताया कि युवक और युवती के परिवार वाले शादी को तैयार थे लेकिन अनिल ने शादी करने के लिए कुछ समय मांग रहा था। इस पर युवती के घरवाले तैयार नहीं हुए और उसकी दूसरी जगह शादी तय कर दी। दस दिन बाद उसकी बरात आनी थी लेकिन अनिल शादी की जिद पर अड़ा था। जब युवती के घरवाले नहीं माने तो तीन दिन पहले उसने युवती के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इसको लेकर ही उन लोगों ने थाना शीशगढ़ में शिकायत की। यह जानकारी मिलने पर उसने जहर खा लिया। फतेहगंज पश्चिमी के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।
आठ दिन में दो बार खाया जहर
गांव वालों ने बताया कि युवती से शादी की जिद पर अड़े युवक ने आठ दिन पहले भी जहर खाया था। तब घरवालों ने इलाज करा लिया और वह ठीक हो गया। आपस में ही उन लोगों ने पंचायत कर मामला रफा दफा कर लिया। मगर इस बार उसने फोटो वायरल कर दिए तो मामला पुलिस तक पहुंच गया और फिर जेल जाने के डर से उसने दोबारा जहर खा लिया।
एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। अब तक इस मामले में युवक के परिवार वालों ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है। अगर वे लोग शिकायत करेंगे तो मामले की जांच करके कार्रवाई कराई जाएगी।