पहली या दूसरी बार नहीं… बल्कि 35वीं बार अश्विन ने किया ये बड़ा कारनामा, विश्व क्रिकेट में मची खलबली
टीम इंडिया के दिग्गज स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने रविवार को एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अश्विन ने भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ये उपलब्धि हासिल की. आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक पांच विकेट लेने के अनिल कुंबले (Anil Kumble) के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए चौथे टेस्ट में अपना 35वां पांच विकेट हासिल किया. हालांकि, अश्विन ने केवल 99 टेस्ट में यह कीर्तिमान हासिल किया, जबकि कुंबले को वहां तक पहुंचने में 132 टेस्ट लगे.
चौथे नंबर पर पहुंचे अश्विन
37 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. सबसे अधिक टेस्ट में पांच विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 133 टेस्ट में 67 बार ये कारनामा किया है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न हैं. उन्होंने 145 मुकाबलों में 37 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. जबकि तीसरे नंबर पर आर हैडली हैं, जो 86 मैचों में 36 बार पांच विकेट ले चुके हैं. वहीं, चौथे नंबर पर अश्विन पहुंच गए हैं. उन्होंने 99 मैचों में 35वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. अनिल कुंबले 132 मैचों में 35 बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.