पहले Sony से डील टूटी, फिर टूटकर ‘चकनाचूर’ हुआ Zee का शेयर, 5897 करोड़ डूबे

सोनी और जी टीवी का विलय (Sony-Zee Merger) करार रद्द हो गया है. इसके साथ जी (Zee) पर मुसीबतों का पहाड़ भी टूट पड़ा है. कंपनी इस समय दोहरी चुनौती का सामना कर रही है. इसका असर मंगलवार को शेयर बाजार में भी दिखा और शुरुआती कारोबार में ही जी के स्‍टॉक में 10 फीसदी की गिरावट दिखी, जिससे लोअर सर्किट लगाना पड़ा.

दोपहर तक यह गिरावट 27 फीसदी तक पहुंच गई.

बाजार खुलते ही निवेशक ताबड़तोड़ बिकवाली पर उतर आए और सुबह 9.19 मिनट तक जी एंटरटेनमेंट के शेयर बड़ी गिरावट के साथ 208.60 रुपये (Zee Entertainment Share Price) पर पहुंच गए. सोनी के साथ डील कैंसिल होने से निवेशकों में अफरातफरी का माहौल दिखा और कुछ गड़बड़ी की आशंका में उन्‍होंने शुरुआत से ही मुनाफावसूली पर जोर दिया. दोपहर 12.28 बजे तक जी के शेयर करीब 27 फीसदी टूट गए और निवेशकों को भी 5897 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कंपनी के शेयरों में बिकवाली का आलम ये रहा कि एक ही दिन में 3 बार लोअर सर्किट लगाना पड़ा

सोनी ने भी बढ़ाई मुसीबत

इससे पहले 21 जनवरी को जी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि सोनी के साथ उनके मर्जर की डील रद्द हो गई है. 10 अरब डॉलर की यह डील 2 साल से चल रही थी और आखिरकार दोनों कंपनियों ने इस पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है. डील कैंसिल होने की वजह से सोनी ने 9 करोड़ डॉलर (करीब 747 करोड़ रुपये) का टर्मिनेशन फीस मांगा है. सोनी का कहना है कि जी की वजह से उसके कारोबार और लागत को नुकसान पहुंचा है.

.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *