राम के झंडे और कटआउट की लखनऊ के बाजारों में धूम, खरीदने के लिए उमड़ रही भीड़

22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लखनऊ में दिवाली मनाई जाएगी. इसके अलावा हर घर पर प्रभु श्री राम का झंडा लगाने का अभियान चल रहा है. यही नहीं अपने घर के बाहर और अंदर प्रभु राम का कटआउट लगाने के लिए भी लोगों में काफी क्रेज नजर आ रहा है. इनकी खरीदारी के लिए बाजार सज चुके हैं.

लखनऊ शहर के ज्यादातर बाजारों जैसे अमीनाबाद, नक्खास, चौक, अलीगंज, निराला नगर, राजाजीपुरम और गोमती नगर समेत सभी बाजारों में इन दिनों राम, हनुमान झंडे और राम मंदिर बने हुए झंडे मिल रहे हैं.

इन झंडों को अपने घरों पर लगाने के लिए लोगों में काफी क्रेज नजर आ रहा है, इसीलिए लोग इन झंडों की खरीदारी जमकर कर रहे हैं. छोटे झंडों की कीमत जहां 300 रुपए है, तो वहीं बड़े झंडों की कीमत 800 रुपए तक है.

लखनऊ के सभी बाजारों में प्रभु श्री राम के धनुष लिए हुए कट आउट भी मिल रहे हैं. यह कट आउट छोटे बड़े सभी साइज के हैं. इनकी कीमत 200 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक है. इसे भी लोग अपने घर के अंदर और बाहर सजाने के लिए खरीद रहे हैं.

इसके अलावा मार्केट में लकड़ी के राम मंदिर भी मिल रही हैं, जिसे लोग अपने घरों में रखने के लिए खूब खरीदारी कर रहे हैं. इनकी कीमत ढाई सौ रुपए से शुरू है.

22 जनवरी को हर घर में एक दीया भी जलाया जाएगा, इसीलिए बाजारों में दीये भी खूब बिक रहे हैं, जिसकी खरीदारी लोग जमकर कर रहे हैं. यहां 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक के दीए मिल रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *