Flipkart को आया तरस! 15 हजार रुपये सस्ता बेच रहा iPhone 15 Plus
Flipkart Big Bachat Days Sale: दिग्गज ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट पर ‘बिग बचत डेज’ सेल चल रही है. हर बार की तरह इस बार भी आपको भारी बचत करने का मौका मिल रहा है. नया आईफोन खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए तो ऑफर की झड़ी लगी है. फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 प्लस 14,901 रुपये सस्ता मिल रहा है. अगर तगड़ी बचत करनी है तो इस डील पर गौर किया जा सकता है. बिग बचत डेज सेल 1 जुलाई से शुरू हुई है, और ये 7 जुलाई तक चलेगी.
अगर आप 6.7 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन 15 प्लस को खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट का ऑफर अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. मौजूदा समय में फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 प्लस का प्राइस इस फोन की सबसे सस्ती कीमत में से एक है. बाजार में इसका मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी एस24 और शाओमी 14 जैसे स्मार्टफोन से होता है.
14,901 रुपये सस्ता हुआ iPhone 15 Plus
ऑफर की बात करें फ्लिपकार्ट एपल आईफोन 15 प्लस (128GB) को मात्र 74,999 रुपये में बेच रहा है. इस फोन की ओरिजनल कीमत 89,900 रुपये है. यह फोन आपको 16 फीसदी की छूट के साथ मिलेगा. यहां से आईफोन 15 प्लस खरीदने पर सीधे 14,901 रुपये की बचत होगी. कुल मिलाकर फ्लिपकार्ट पर इस फोन के दाम में 14,901 रुपये की कटौती हुई है.
iPhone 15 Plus: फ्लिकार्ट ऑफर. (Flipkart)
Flipkart ऑफर्स
फ्लिपकार्ट से आईफोन 15 प्लस का 256GB मॉडल 84,999 रुपये में मिल रहा है. जबकि 512GB मॉडल के लिए 1,04,999 रुपये खर्च करने होंगे. इन मॉडल्स को खरीदने पर भी कई हजार रुपये की बचत की जा सकती है. यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, येलो और पिंक कलर ऑप्शन में मिल सकता है. बैंक ऑफर्स का फायदा उठाकर आप एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं.
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके 5 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा चुनिंदा बैंक ऑफर्स के तहत 500 रुपये और यूपीआई ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये तक की छूट अलग से मिलेगी.
iPhone 15 Plus: फीचर्स
आईफोन 15 प्लस 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, A16 बायोनिक प्रोसेसर, iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा 48MP+12MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. आप चाहें तो iPhone 16 सीरीज का इंतजार कर सकते है, ये स्मार्टफोन सीरीज इसी साल लॉन्च होगी.