Flipkart Black Friday Sale: आधी कीमत में बिक रहे ये महंगे प्रोडक्ट्स, ये हैं 5 बेस्ट डील्स

ब्लैक फ्राइडे सेल का इंतजार हर किसी को रहता है क्योंकि सेल आते ही कई महंगे प्रोडक्ट्स सस्ते में मिलने लगते हैं. फ्लिपकार्ट पर सेल 24 नवंबर से शुरू हो गई है जो 29 नवंबर तक चलेगी. अगर आप सर्दियों के लिए रूम हीटर या फिर गीजर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको सेल के दौरान भारी छूट मिल सकती है.
इसके अलावा नए स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी खरीदने का भी यह सही समय है. यहां हम आपको इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर मिलने वाली पांच बेस्ट डील्स के बारे में बताने जा रहे है, जो सेल के दौरान 50 फीसदी से भी ज्यादा डिस्काउंट के साथ बेचे जा रहे हैं.
Orient Electric रूम हीटर
सर्दियों के लिए रूम हीटर खरीदने का प्लान है तो Orient Electric कंपनी का ये रूम हीटर सिर्फ 1,499 रुपए में खरीद सकते हैं. ये 2000W का पावरफुल रूम हीटर है, इसकी रिप्लेसमेंट वारेंटी एक की साल है. छोटे और मिडियम साइज रूम के लिए यह एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है.
(फोटो क्रेडिट – फ्लिपकार्ट)
25 Litre Water Heater
अगर आप बाथरूम के लिए 25 लीटर वाला गीजर ढूंढ रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर IVAS Thermosa कंपनी का 5 स्टार रेटिंग वाले इस गीजर को 50 फीसदी डिस्काउंट के बाद 6,899 रुपए में बेचा जा रहा है.
(फोटो क्रेडिट – फ्लिपकार्ट)
Samsung Galaxy S23 5G Price
सैमसंग ब्रैंड का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन 56 फीसदी डिस्काउंट के बाद 38,999 रुपए में मिल रहा है. इस दाम में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इस फोन में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है.
(फोटो क्रेडिट – फ्लिपकार्ट)
Acer Smart TV
2024 में लॉन्च हुआ 43 इंच वाला ये स्मार्ट टीवी 54 फीसदी डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपए में बेचा जा रहा है. इस टीवी में 16GB स्टोरेज और हाई-क्वालिटी डिस्प्ले दिया गया है, जो इसे फैमिली के लिए परफेक्ट बनाता है.
(फोटो क्रेडिट – फ्लिपकार्ट)
Samsung Galaxy Watch6 LTE
इस स्मार्टवॉच को 52 फीसदी डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपए में बेचा जा रहा है. इसका प्रीमियम डिजाइन और 44mm का स्ट्रैप इसे स्टाइलिश और यूजफुल बनाता है, न सिर्फ डिजाइन बल्कि इस वॉच में आप लोगों को कई शानदार फीचर्स भी मिलेंगे.
(फोटो क्रेडिट – फ्लिपकार्ट)
रेटिंग और रिव्यू जरूर देखें
इन प्रोडक्ट्स को फ्लिपकार्ट से खरीदने से पहले इनकी रेटिंग और रिव्यू जरूर चेक करें, क्योंकि प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ती और घटती रहती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *