Flirt Day: फ्लर्ट करने से पहले जान लें किन बातों को अवॉएड करना है जरूरी, पड़ जाएगा गलत इंप्रेशन
एंटी वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन फ्लर्ट डे होता है। एंटी वैलेंटाइन वीक में ब्रेकअप के बाद खुद को दूसरा मौका देने का सेलिब्रेशन किया जाता है। स्लैप डे और परफ्यूम डे पर खुद को पैपर करने के बाद चौथा दिन फ्लर्ट डे होता है।
रिश्ते में चांस के लिए अगर फ्लर्ट कर रहे है हैं तो कुछ बातों को अवॉएड करना जरूरी है। नहीं तो आपका फ्लर्ट करना इंप्रेशन को बिगाड़ सकता है। इसलिए फ्ल्रर्ट के दौरान इन बातों को अवॉएड करें।
आई कॉन्टेक्ट सीमित हो
फ्लर्ट करने का कोई एक फार्मूला नही है लेकिन बाउंड्री में रहकर की गई फ्लर्टिंग आपके लिए रिलेशनशिप के नए मौके खोल सकती है। लेकिन इस दौरान आई कॉन्टेक्ट का ध्यान रखें। कुछ सेकेंड से ज्यादा देर अगर आप आई कॉन्टेक्ट बनाते हैं तो ये स्थिति को बिगाड़ सकती है।
खुद को रिप्रेजेंट करें
फ्लर्ट करते वक्त भी खुद को ही रिप्रेजेंट करें। ऐसा करने से आपके नेक्स्ट कनेक्शन और रिलेशनशिप के चांस बढ़ जाएंगे।
अनकंफर्टेबल मूव्स ना फॉलो करें
किसी से फ्लर्ट करने का मतलब ये नहीं कि आप सामने वाले को अनकंफर्टेबल फील कराएं। ऐसा करना आपको मुश्किल में डाल सकता है। इसलिए अपनी लिमिट में रहकर बहुत बोल्ड मूव्स करने से बचें। उदाहरण के लिए आई कॉन्टेक्ट तक तो ठीक है लेकिन टच करना एक अनकंफर्टेबल मूव्स हो सकता है।
बहुत ज्यादा ना स्माइल करें
अगर आप बहुत ज्यादा स्माइल करते हैं और बिना वजह हंसते हैं तो ये आपके लिए शर्मनाक स्थिति पैदा कर सकता है। हल्की सी स्माइल आपके इंप्रेशन को बरकरार रखेगी।
बहुत ज्यादा सवालों से बचे
किसी के साथ फ्लर्ट करने के लिए अगर आप बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं तो बहुत सारे सवालों से बचें। ऐसा करना इंप्रेशन को बिगाड़ देगा और फ्लर्ट करने की तकनीक उल्टी पड़ जाएगी।