Flower Farming: इन फूलों की बदल दी किसानों की किस्मत, अब हर महीने कमा रहे लाखों रुपये
बिहार में पिछले कुछ सालों से फूल की खेती किसानों के बीच काफी तेजी से लोकप्रिय हुआ है. फूल की खेती किसानों को कम समय में बढ़िया मुनाफा दे जाता है. गेंदा फूल भी कुछ इसी तरह का फसल है.
इस फूल की खेती में आप महज 10 हजार लगाकर खेती शुरु कर कर सकते हैं और अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. अगर बात बिहार के बेगूसराय जिला की हो तो यहां के किसान भी गेंदा फूल की खेती में रुची लेने लगे है.
आज हम आपको 55 वर्षीय किसान राम किशुन महतो के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक एकड़ में फूल की खेती पिछले 6 वर्षों से कर रहे हैं. राम किशुन महतो को फूल की खेती का आईडिया रिश्तेदार से मिला. इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.2017 से हीं गेंदा के फूल की खेती अपने छोटे-छोटे कई खेतों में कर रहे हैं.
सालोभर होती है गेंदा फूल की खेती
बेगूसराय जिला के बछवाड़ा प्रखंड के 55 वर्षीय किसान रामकिशुन महतो ने बताया कि एक बार मंसूरचक अपने रिश्तेदार के यहां गया था. जहां वे फूल की खेती कर रहे थे. रिश्तेदार से हीं फूल की खेती का आइडिया लिया.
उसे बाद वापस आकर बंगाल से बीज लाकर गेंदा फूल की खेती शुरू की. अब हर तीन महीने में बंगाल से बीज लाकर गेंदा फूल की खेती एक एकड़ में कर रहे हैं.
तीन महीने के एक सीजन में 11 हज़ार लागत आता है. किसान किशुन महतो ने बताया कि गेंदा फूल का फलन भी बेहतर है. फूल की बिक्री करने का टेंशन भी नहीं है.
फूलों के कारोबारी खेत पर हीं आ जाते हैं. गेंदा फूल की कीमत 60 से 70 रुपए किलो मिल जाता है. वहीं पर त्यौहार के सीजन में इसकी कीमत 150 रुपए किलो तक पहुंच जाता है.
हर सप्ताह 4 हज़ार तक की होती है बिक्री
राम किशुन महतो ने बताया कि एक एकड़ से हर सप्ताह 2 क्विंटल गेंदा फूल निकलता है और 3 से 5 हजार तक की बिक्री हो जाती है. उन्होंने बताया कि लघू और सीमांत किसानों के लिए पारंपरिक फसलों के मुकाबले फूल की खेती बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है.
लघू और सीमांत किसानों के लिए ये खेती बेहद फायदेमंद है. आपको बता दें कि बेगूसराय के ग्रामीण इलाकों में कुछ किसानों ने गेंदा फूल की खेती में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. हालांकि उद्यान विभाग के द्वारा भी किसानों को इसकी खेती पर 75 फीसदी तक अनुदान दिया जाता है. किसान चाहे तो इसका लाभ भी ले सकते हैं