50 की उम्र के बाद स्टाइलिश दिखने के लिए फॉलो करें यह खास टिप्स, हर जगह मिलेगी तारीफ
आज से कुछ सालों पहले अगर आप लेटेस्ट चीजें पहनते थे तो उसे स्टाइल कहा जाता है, लेकिन अब यह ट्रेंड बदल चुका है. हर किसी को अलग और सुंदर दिखने की चाह होती है, हर कोई फैशन करना चाहता है, और इसके लिए लोग नए नए तरीके अपनाते हैं.
अब अगर आप कुछ डिफरेंट करते हैं या फिर कुछ अगल सा दिखने वाला तरीका अपनाते हैं तो उसे स्टाइल कहा जाता है. फैशन करना हर किसी को भाता है लेकिन बढ़ती उम्र के साथ साथ यह मुश्किल हो जाता है कि आप कैसे अलग दिखें.
रेड लिपस्टिक को यूज करें
बोल्ड लुक आपके फैशन को हॉलीवुड इफेक्ट देता है. अगर आप अपने फैशन में रेड लिपस्टिक को जगह देते हैं तो ये आपके लुक को कई गुना अट्रैक्ट बना देगा.
स्टाइलिश और बड़े नेकलेस का इस्तेमाल करें
आपने अक्सर पार्टियों में सेलिब्रिटी लोगों को बड़े-बड़े नेकलेस पहने हुए देखा होगा, यह भी आपके लुक को निखारता है. स्टाइलिश नेकलेस अक्सर लोगों की नजरों में अक्सर बड़ी ही आसनी से आ जाता है.