|

‘हीरो नहीं बनने का’, बिना हेल्मेट के फील्डिंग के लिए आए सरफराज तो रोहित ने लगाई क्लास, देखें

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी का अंदाज निराला है। वह मैदान पर कभी किसी खिलाड़ी को मजाकिया अंदाज में तंज कसते नजर आते हैं तो कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को मजाकिया अंदाज में जवाब देते दिखते हैं।

इसी कड़ी में उन्होंने रविवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी के समय युवा सरफराज खान को भी डांट लगाई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, रांची में गेंद काफी टर्न हो रही थी। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सिली पॉइंट लगाने का फैसला किया। सरफराज पिछले दो टेस्ट से या तो शॉर्ट पर या सिली पॉइंट पर फील्डिंग करते दिखे हैं। रविवार को रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी युवा सरफराज खान को सिली पॉइंट पर ही लगाया गया। वह बिना हेलमेट के बल्लेबाज के पास जाकर खड़े हो गए।

उस वक्त इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज शोएब बशीर क्रीज पर थे और ऐसे में रोहित चाहते थे कि सरफराज बल्लेबाज पर दबाव बनाने के लिए सिली पॉइंट पर फील्डिंग करें। हालांकि, सरफराज बिना हेलमेट लगाए फील्डिंग करने पहुंचे। रोहित ने तुरंत कहा कि वह बिना हेलमेट के इतनी खतरनाक स्थिति में फील्डिंग नहीं कर सकते। उनकी आवाज स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई। रोहित कहते हुए सुनाई देते हैं- ‘ऐ भाई, हीरो नहीं बनने का’। इसके बाद 12वां खिलाड़ी मैदान पर आता है और सरफराज को हेलमेट देता है।

मैच में क्या हुआ?

चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा है। भारत की पहली पारी तीसरे दिन 307 रन पर सिमट गई थी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे। इस लिहाज से इंग्लैंड को दूसरी पारी में 46 रन की बढ़त मिली थी। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में अश्विन और कुलदीप के आगे घुटने टेक दिए और 145 रन पर सिमट गई। जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। वहीं, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन खाता भी नहीं खोल सके। बेन डकेट 15 रन, जो रूट 11 रन, जॉनी बेयरस्टो 30 रन, कप्तान बेन स्टोक्स चार रन, बेन फोक्स 17 रन, टॉम हार्टले सात रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने 35वीं बार टेस्ट में पारी में पांच विकेट लिए। वहीं, कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *