Ford Mustang Mach-E: भारत में मस्टैंग इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर सकती है फोर्ड, मिलेगी 505 किलोमीटर तक की रेंज

पहले ही जानकारी मिल रही थी कि फोर्ड मोटर कंपनी, अपनी कुछ प्रीमियम प्रोडक्ट्स के साथ भारतीय बाजार में फिर से एंट्री कर सकती है. फोर्ड ने हाल ही में JSW के साथ अपना चेन्नई प्लांट के बिक्री सौदा रद्द कर दिया है और एंडेवर एसयूवी का पेटेंट भी कराया है.

इसके अलावा, कंपनी ने वरिष्ठ पदों के लिए कुछ वैक्सेंसीज भी पोस्ट की हैं. अब, अमेरिकी वाहन निर्माता ने भारत में फोर्ड मस्टैंग मच-ई ट्रेडमार्क को रजिस्टर कराया है.

किससे होगा मुकाबला

2021 में भारत से जाते वक्त फोर्ड ने कहा था कि वह अपनी कुछ ग्लोबल कारों को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है, जिसके तहत फोर्ड मस्टैंग मच-ई क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है.

यह सीबीयू यूनिट के तौर पर भारत में आएगी और इसकी कीमत 70 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना है. यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर किआ EV6, वोल्वो XC40 रिचार्ज, BMW iX1 या i4 को टक्कर देगी. फोर्ड मस्टैंग मार्च-ई ग्लोबल मॉडल के समान होगी, जिसे फिलहाल मैक्सिको और चीन में असेंबल किया गया है. अमेरिकी वाहन निर्माता भारत में इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए सीकेडी रूट पर भी विचार कर सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *