Forest Fire in Uttarakhand: उत्तराखंड के जंगलों में आग मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, तीन युवक गिरफ्तार
Forest Fire in Uttarakhand: उत्तराखण्ड में आजकल जंगल की आग की खबर पूरे देश की मुख्य खबर बनी हुई है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर इस आग को लगाने वाले कुछ लोगों के वीडियो भी वायरल हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में युवक दावा कर रहे हैं कि उन्होंने ही जंगलों में आग लगाई है। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर जंगल की आग का एक वीडियो वायलर हो रहा है, जो चमोली का बताया जा रहा है। इस वीडियो में तीन युवक जंगल में आग लगाने की बात क़बूल कर रहे हैं। वायरल वीडियो युवक कह रहे हैं कि ‘हमारा काम है आग लगाना और आग पर चलना..।’ इसके बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। साइबर एक्सपर्ट की मदद से पुलिस ने पता लगाया है कि वायरल वीडियो उत्तराखण्ड गैरसैंण का है।
आग लगाने वाले तीनों युवक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बृजेश कुमार, सलमान व सुखलाल को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों युवक बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि रील बनाने और फेमस होने के लिए युवको ने जंगल में आग लगाई थी। एसपी चमोली सर्वेश पंवार ने वनों को आग से बचाने की अपील की है।