पेप्सिको की पूर्व CEO इंदिरा नूई ने अमेरिका में भारतीय छात्रों को दी ‘सतर्क’ रहने की सलाह, कहा- नशे से बचें
अमेरिका में भारतीय छात्रों से जुड़ी दुखद और चिंताजनक घटनाओं के बीच पेप्सिको की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) इंदिरा नूई ने उन्हें (विद्यार्थियों को) ‘सतर्क’ रहने और स्थानीय कानूनों का सम्मान करने की सलाह दी है। नूई ने छात्रों से अपनी सुरक्षा की खातिर यहां नशा या अत्यधिक शराब के सेवन से बचने का आग्रह किया है।
नूई ने जारी किया वीडियो
दुनियाभर में सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली उद्यमियों में से एक मानी जानी वाली नूई ने अमेरिका आ रहे भारतीय विद्यार्थियों को सुरक्षित व सतर्क रहने तथा परेशानी में डालने वाली गतिविधियों से बचने की सलाह देते हुए 10 मिनट से अधिक लंबी वीडियो जारी की है। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर यह वीडियो पोस्ट किया।
वीडियो में नूई ने क्या कहा
नूई ने वीडियो में कहा, ‘‘मेरी यह वीडियो रिकॉर्ड करने की वजह आप सभी युवाओं से बात करना है, जो अमेरिका आने के बारे में सोच रहे हैं या पढ़ाई के सिलसिले में पहले ही यहां आ चुके हैं, क्योंकि मैं भारतीय छात्रों के दुर्भाग्यपूर्ण स्थितियों में फंसने की कई घटनाओं से संबंधित खबरें पढ़ तथा सुन रही हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह आपको सुनिश्चित करना है कि आप सुरक्षित रहने के लिए क्या करें। कानून के दायरे में रहें, रात को अकेले सुनसान जगहों पर ना जाएं, कृपया नशा या अत्यधिक शराब पीने से बचें। ये सभी विपत्ति से बचने के उपाय हैं।’’