फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स में लगातार लग रहा अपर सर्किट, हर शेयर पर देगी 40 रु का डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट

Fortis Malar Hospitals Dividend: फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स ने 12 अप्रैल को डिविडेंड देने का ऐलान किया था। कंपनी प्रति शेयर 40 रु का डिविडेंड देगी। उसके बाद से लगातार कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लग रहा है।

12 अप्रैल से अब तक कंपनी का शेयर 91.62 फीसदी ऊपर चढ़ा है। खास बात यह है कि 12 अप्रैल को कंपनी का शेयर 56.33 रु पर बंद हुआ था। 56 रु के शेयर पर 40 रु का डिविडेंड निवेशकों को काफी आकर्षक लगा। इसीलिए कंपनी के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी गई और इसमें लगातार अपर सर्किट लगता रहा।

कितनी है रिकॉर्ड डेट

फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स ने डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड 23 अप्रैल फिक्स की है। यानी जिसके पास भी 23 अप्रैल तक कंपनी के शेयर होंगे, उसे डिविडेंड मिलेगा।

आज भी लगा अपर सर्किट

सोमवार को बीएसई पर फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स का शेयर 98.13 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सीधे 10 फीसदी अपर सर्किट के साथ 107.94 रु पर खुला और दोपहर 2 बजे भी ये इसी रेट पर कायम है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 202.30 करोड़ रु है।

एक महीने में पैसा डबल से ज्यादा

  • फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स के शेयर ने एक महीने में 125 फीसदी रिटर्न देते हुए निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक कर दिया है
  • बीते 5 कारोबारी सत्रों में शेयर 59.7 फीसदी चढ़ा है
  • हालांकि 2024 में अब तक शेयर ने 80.44 फीसदी और 6 महीनों में 85.02 फीसदी रिटर्न दिया है
  • एक साल में शेयर का रिटर्न 117.18 फीसदी रहा है

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *