मिल गई वो जगह जहां से शाहजहां को मिला था ताजमहल बनाने का आइडिया, देखकर यही कहेंगे ‘क्या यही है वो’

आपने हजारो बार ताजमहल देखा होगा, लेकिन कभी ये सोचा था आखिर शाहजहां को ताजमहल बनाने का आइडिया आया कहां से था? जी हां, ये सवाल अक्सर लोग पूछते हैं कि ऐसी खूबसूरत इमारत को बनाने के लिए शाहजहां ने कैसे क्या सोचा होगा या फिर उसने क्या चीज ऐसी देखी होगी जिसकी वजह से ये सातवां अजूबा बना डाला। चलिए आपको फिर उस जगह के बारे में बताते हैं, जिसे शाहजहां देखकर प्रेरित हुआ।

नीली झीलों का शहर लेकसिटी उदयपुर इतना हसीन है कि हर कोई इसका दीवाना हो ही जाता है और कुछ ऐसे ही सम्राट शाहजहां के साथ भी हुआ था। जब वो मेवाड़ में शरण लेने गए, तो उदयपुर के जग मंदिर की खूबसूरती को देख हैरान रह गए और उन्होंने इसे ही देखकर ताजमहल का निर्माण करवाया।पिछोला झील के बीच जग मंदिर पैलेस बना है, उदयपुर शहर के पिछोला झील के बीच टापु पर ये जगह मंदिर पैलेस बना है, इस महल का निर्माण 1747 में महाराणा जगत द्वितीय ने किया था। झील बीच में होने के कारण इसके चारों ओर जल है, जिसकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

तीन मंजिला ये महल पीले बलुआ पत्थर और संगमरमर से बना है जो कि बड़ा ही भव्य है। जग मंदिर पैलेस में कुछ अद्भुत नक्काशी भी है, जैसे हाथियों की एक पंक्ति महल के रक्षकों की तरह दिखाई देगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *