Emaar प्रॉपर्टीज के संस्थापक मोहम्मद अलब्बर पहुंचे जामनगर
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए हस्तियों का आगमन शुरू हो गया है. 1-3 मार्च तक चलने वाले इस समारोह में देश दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं.
इन्हीं हस्तियों में से एक एम्मार प्रॉपर्टीज के संस्थापक मोहम्मद अलब्बार गुजरात के जामनगर पहुंच गए हैं. एम्मार प्रॉपर्टीज ने ही दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का निर्माण किया है. एम्मार ग्रुप की 80 से अधिक देशों में उपस्थिति है.
बता दें कि प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने वाले लोगों को एयरपोर्ट से वैन्यू तक ले जाने के लिए लग्जरी गाड़ियों का काफिला तैयार किया गया है. इसमें रोल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू और रेंज रोवर इसमें शामिल है.
कौन-कौन हो रहा है शामिल?
मेहमानों में फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स, सऊदी अरामको के चेयरपर्सन यासिर अल रुमाय्यान, एनवी इन्वेस्टमेंट्स के फाउंडर वीवी नेवो, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व डीन नितिन नोहरिया, सीसीआरएम न्यूयॉर्क के फाउंडर पार्टनर डॉ. ब्रायन लेविन, सोनी के सीईओ केनिचिरो योशिदा, केकेआर एंड कंपनी के सीईओ जो बे, ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के चेयरमैन मार्क कार्नी, मुबाडाला के सीईओ और एमडी खलदून अल मुबारक शामिल होंगे.
इनके अलावा एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी के ग्रुप चेयरमैन मार्क टकर, ब्रुकफील्ड के मैनेजिंग पार्टनर अनुज रंजन, जनरल अटलांटिक के चेयरमैन एवं सीईओ बिल फोर्ड, निवेशक कार्लोस स्लिम, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जे ली, ओकट्री कैपिटल मैनेजमेंट के को-फाउंडर हॉवर्ड मार्क्स, यॉर्क कैपिटल मैनेजमेंट के फाउंडर जेम्स दीनान और हिल्टन एंड हाइलैंड के चेयरमैन रिचर्ड हिल्टन शामिल हैं.