Fridge Compressor: फ्रिज में लगातार रख रहे हैं गर्म खाना तो हो जाइए अलर्ट, खराब हो सकता है कंप्रेसर
क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो गर्म खाने को फ्रिज में रख देते हैं? अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे क्या नुकसान हो सकता है आज हम आपको इसी बात की जानकारी देने वाले हैं. फ्रिज में गर्म खाना रखने से एक नहीं बल्कि दो नुकसान हो सकते हैं, पहला नुकसान तो खाना खराब हो सकता है और दूसरा नुकसान फ्रिज को नुकसान पहुंच सकता है.
बहुत से लोग इस तरह की गलती कर बैठते हैं कि गर्मा-गर्म खाना बनाया या फिर दूध उबाला और अचानक से किसी काम की वजह से घर के बाहर जाना पड़ा. लोग सोचते हैं कि अगर खाना बाहर रखकर जाएंगे तो कहीं खराब न हो जाए, इसके लिए लोग गर्म खाना उठाकर फ्रिज में रख देते हैं, लेकिन जाने-अनजाने लोग इससे अपना ही नुकसान कर बैठते हैं.
Fridge Compressor को कैसे होता है नुकसान?
आपको भी अचानक से बाहर जाना पड़ रहा है तो भी गर्म खाना या उबला हुआ गर्म दूध फ्रिज में रखने की गलती न करें. फ्रिज का काम होता है चीजों के तापमान को कम रखना और फ्रिज में ठंडक को मैंटेन रखने के लिए इसमें कंप्रेसर लगा होता है. जब फ्रिज में एक डिजायर्ड कूलिंग हो जाती है तो कंप्रेसर काम करना बंद कर देता है और ठंडक बरकरार रहती है.
जब कोई भी गर्म चीज फ्रिज में रखी जाती है तो फ्रिज का टेंपरेचर बढ़ जाता है जिस वजह से कंप्रेसर के ऊपर लोड़ बढ़ने लगता है जिस वजह से कंप्रेसर को ज्यादा तेजी से काम करना पड़ता है. अगर आप एक या दो बार ऐसा करते हैं तो खाना और फ्रिज तो खराब नहीं होगा लेकिन अगर आप इस चीज को आदत बना लेंगे और इस काम को डेली करने लगेंगे तो आपका फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो सकता है और फिर आपको कंप्रेसर ठीक करवाने में मोटा खर्चा करना पड़ सकता है.