आलिया से कंगना तक, प्राण प्रतिष्ठा में स्टार्स के ‘देसी अंदाज’ ने जीता सबका दिल
अयोध्या में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. इस भव्य आयोजन में राजनीतिक जगत की बड़ी हस्तियों के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी शामिल हुए. बॉलीवुद स्टार अमिताभ बच्चन के अलावा कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, कंगना रनौत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना समेत माधुरी दीक्षित भी नडर आईं.
श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके में अयोध्या के साथ-साथ पूरी बॉलीवुड राम नाम में सराबोर दिखा. रजनीकांत और चिरंजीवी समेत बॉलीवुड ट्रेडिशनल आउटफिट पहनें नजर आए. तो आइए आपको इन सेलेब्स के फैशन के बारे के बारे में भी बताते हैं.
आलिया और रणबीर
रामलला के भव्य कार्यक्रम में बॉलीवुड की स्टार जोड़ी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी शामिल हुए. दोनों ही हसबैंड-वाइफ ट्रेडिशनल लुक में दिकाई दिए. रणबीर कपूर ने जहां पारंपरिक धोती-कुर्ता पहना था तो वहीं आलिया भट्ट स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहनें दिखाई दीं. उन्हें इसी रंग का स्टॉल भी ले रखा है.
कंगना रनौत
एक्ट्रेस कंगना रनौत भी ट्रेडिशन साड़ी लुक में दिखाई दीं. एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की साड़ी के साथ नारंगी कलर का ब्लाउज कैरी किया था. उनकी साड़ी पर हैवी एंब्रायडरी वर्क किया गया है. वहीं, डीप रेड कलर का छॉल ले रखा है. एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप के साथ हैवी नेक सेट कैरी किया है.
कैटरीना-विक्की
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल भी अयोध्या में पारंपरिक आउटफिट में दिखाई दिए. लॉन्ग बियर्ड के साथ विक्की कौशल ने कुर्ते के साथ चूड़ीदार ट्राउजर और दुपट्टा कैरी किया था. उनके लाइट कलर के दुपट्टे में एंब्रायडरी वर्क किया गया था. बात करें कैटरीना कैफ की तो उन्होंने गोल्डन साड़ी के साथ शिमरी मैचिंग ब्लाउज कैरी किया था. इसके साथ ही, उन्होंने गोल्डन कलर की ज्वैलरी और बिंदी कैरी की थी.
माधुरी दीक्षित
वहीं, एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी राम मंदिर समारोह में ट्रेडिशनल साड़ी पहनें शामिल हुईं. उन्होंने हैवी वर्क वाली मल्टी कलर साड़ी पहनी हुई थी. इसके साथ ही, उन्होंने प्रिंटेड ब्राउन दुपट्टा कैरी किया था.