Home loan से लेकर Fastag तक, 31 मार्च से पहले करलें ये काम, बच जायेंगे हज़ारों रूपए
मार्च के महीने में बहुत सारी चीजों को करने के लास्ट दिन होते हैं, बैंकों द्वारा चाली जानी वाली स्कीमें भी इस महीने के बाद बंद हो जाती है.
और इसके साथ और भी बहुत सारी चीजों के नियम इस महीने के आखिर तक बदल जाते हैं | 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो जायेगा और उससे पहले आप टैक्स से जुड़े, होम लोन से जुड़े और आधार कार्ड से लेकर फास्टैग से जुड़े ये बड़े काम 31 march से पहले ही निपटा लें | आइये जानते हैं इन कामों के बारे में
Tax saving
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए टैक्स सेविंग का ऑप्शन सलेक्ट करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है. 31 तारीख तक आपको अपनी इनकम के मुताबिक, टैक्स बचाने के लिए सही स्कीमों में निवेश करना जरूरी है. अगर आप इस तारीख के बाद निवेश करते हैं तो आपको टैक्स छूट का फायदा नहीं मिल पाएगा.
Home loan पर छूट
अगर आप होम लोन पर छूट का फायदा लेना चाहते हैं तो आपके पास में 31 मार्च तक का समय है. एसबीआई की तरफ से होम लोन पर छूट के लिए स्पेशल स्कीम चलाई जा रही है. इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
बंद हो जायेगा Paytm payment bank
रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक की सर्विसेज की कई सुविधाओं की समयसीमा को बढ़ा दिया है. रिजर्व बैंक के मुताबिक, 29 फरवरी 2024 से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नई जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था. फिलहाल अब इस समय सीमा 15 दिन बढ़ाकर 15 मार्च 2024 कर दी गई है.
आधार कार्ड को करवा सकते हैं अपडेट
UIDAI की तरफ से फ्री अपडेशन की सुविधा शुरू की गई है, जिसका फायदा आप 14 मार्च 2024 तक ले सकते हैं. इस तारीख के बाद में आपको आधार कार्ड में अपडेट के लिए शुल्क देना होगा.
Fastag हो जायेगा बंद
अब आप फास्टैग केवाईसी को 31 मार्च तक पूरा कर सकते हैं. इसकी डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है.