भारत से लेकर पाकिस्तान तक खलबली, डेविड वार्नर की पारी से टूटे कई धुरंधर के रिकॉर्ड, रोहित, विराट और बाबर आजम छूटे पीछे

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धुरंधर ओपनर अपने करियर का आखिरी पड़ाव पर है. टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके डेविड वार्नर ने टी20 में धमाका कर दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई हालिया सीरीज में इस दिग्गज ने एक साथ कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. इस लिस्ट में भारत से पाकिस्तान तक के धुरंधर बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं. वार्नर ने तीन हजार टी20 रन बनाकर रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाबर आजम जैसे चैंपियन बैटर का रिकॉर्ड तोड़ डाला.

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर का बल्ला जमकर हल्ला बोला. उनकी टीम को जीत नहीं मिल पाई लेकिन इस धुरंधर की पारी ने सबका दिल जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम ने 6 विकेट पर 220 रन का स्कोर खड़ा किया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 विकेट पर 183 रन तक ही पहुंच पाई. वार्नर ने सबसे ज्यादा 81 रन की पारी खेली.

दिग्गजों की लिस्ट में वार्नर

टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने 3000 रन पूरे कर लिए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 49 बॉल पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से इस स्टार ओपनर ने 81 रन की पारी खेल डाली. इस मैच से पहले टी20 में 3 हजार के खास आंकड़े को छूने से वार्नर महज 14 रन पीछे थे. विंडीज टीम के खिलाफ उन्होंने इस धुंआधर पारी की बदौलत 3 हजार टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बनाई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *