गहने से लेकर लैपटॉप तक, इस राज्य में वोट देने वालों को इन चीजों पर मिलेगी बंपर छूट; बस एक शर्त
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक दो चरणों के तहत वोटिंग हो चुकी है। देशभर में अभी पांच और फेज में मतदान होंगे। ऐसे में छत्तीसगढ़ में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई आकर्षक छूट देने का फैसला किया गया है।
वोट देने वाले रेस्टोरेंट के साथ-साथ कपड़ा, गहना, लैपटॉप, आदि खरीदने पर बंपर डिस्काउंट का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए बस वोट देने के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखानी होगी।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स राज्य में चुनाव के दौरान वोट का प्रतिशत बढ़ाने तथा शत-प्रतिशत मतदान करने की दिशा में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने जा रहा है। साथ ही शहरी मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ाने का भी प्रयास किया जाएगा। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी के नेतृत्व में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार सिंह से मुलाकात कर अलग-अलग व्यापारिक समूह अपने उत्पादों में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए छूट देने की घोषणा की गई है। इसके तहत जो मतदाता उंगली की स्याही उनके दुकानों, प्रतिष्ठानों में आकर दिखाएगा उसे तत्काल अलग-अलग छूट दी जाएगी।
इन चीजों पर मिलेगी छूट
वोट देने वालों को फर्नीचर एसोसिएशन द्वारा 10 प्रतिशत, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा 10 प्रतिशत, रायपुर ऑप्टिकल एसोसिएशन द्वारा 15 प्रतिशत, प्लाईवुड एसोसिएशन द्वारा 5 प्रतिशत, शराफा एसोशिएशन द्वारा गोल्ड मेकिंग चार्ज पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। रविभवन व्यापारी संघ अपने एसेसरीज उत्पादों में 10 प्रतिशत छूट देंगे एवं मोबाईल रिपेयरिंग के साथ मोबाईल गार्ड फ्री देंगे।
साथ ही एफएमसीजी होलसेल डिस्ट्रीब्यूटर्स संघ ने कहा कि वे 15 प्रतिशत ऑन एमआरपी पर छूट देंगे। कैफे एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन द्वारा 10 प्रतिशत, राडा द्वारा कार के एसेसरीज पर 10 प्रतिशत, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा पांच टन से अधिक क्षमता वाले माल वाहकों के फ्रेट पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट देंगे।
कम्प्यूटर एसोसिएशन की तरफ से हर लैपटॉप पर आकर्षक गिफ्ट दिया जाएगा। एल्यूमीनियम एसोसिएशन के ग्राहकों को आकर्षण गिफ्ट मिलेगा। एमजी रोड के टू व्हीलर एसोसिएशन द्वारा स्पेयर्स पार्ट्स पर 20 प्रतिशत की छूट, आईडीबीटी व्यापारी संघ द्वारा फूड आयटम पर 15 प्रतिशत की छूट, टॉय व्यापारी एसोसिएशन द्वारा एमआरपी पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही मार्बल टाईल्स एसोसिएशन, ड्राई फ्रूट एसोसिएशन, साइकिल एसोसिएशन, गोल बाजार व्यापारी संघ, बंजारी रोड व्यापारी संघ, कार एसेसरीज व्यापारी संघ द्वारा आकर्षक गिफ्ट मतदाताओं को दी जाएगी।