PHOLED से लेकर Meta AR तक, हमारी जिंदगी में जगह बनाने आ रहे नये गैजेट्स

New Technology Trends : टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया हो रहा है. नयी चीजें आ रही हैं. हर बढ़ते दिन के साथ तकनीक डेवलप और सक्षम होती जा रही है. ऐसे में सब यह जानना चाहते हैं कि कौन-से नये गैजेट्स आयेंगे, कौन-सा नया इनोवेशन हमें चकित करेगा और कौन-सी नयी तकनीक हमारे जीवन का हिस्सा बन जाएगी.

आइए जानते हैं कि कौन से नये गैजेट्स धूम मचाने जा रहे हैं-

मेटा लायेगा वेंचुरा कोड

वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी हर गुजरते वक्त के साथ लोकप्रियता हासिल करती जा रही है. मेटा, प्ले स्टेशन, वाल्व और एचटीसी सभी वीआर हेडसेट को रिलीज कर रही हैं. लेकिन, ज्यादा कीमत होने के कारण यह आज भी बड़े उपभोक्तावर्ग की पहुंच से दूर है. वर्ष 2024 में इस दिशा में काफी बदलाव आ सकता है. फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा की इस साल एक सस्ता वीआर हेडसेट बाजार में लॉन्च करने की योजना है. इस डिवाइस को वेंचुरा कोड नाम दिया गया है. उम्मीद है कि इस हेडसेट की कीमत कम होगी और ज्यादा लोग वीआर हेडसेट की टेक्नोलॉजी को आजमा सकेंगे

.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *