गरीबी से अमीरी तक, इस लड़के ने बुरे से बुरे दिन देखे, अब 15,000 करोड़ का मालिक
भारत में स्टार्टअप कल्चर पिछले एक दशक में तेजी से बढ़ा है. इस दौरान देश को कई नए युवा उद्यमी मिले हैं. खास बात है कि इन हर यंग बिजनेसमैन की सफलता की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरणा देने वाली है.
हम आपको एक ऐसे एन्टरप्रिन्योर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बेहद बुरे दिन देखे. उनका परिवारा दिवालिया हो गया तो उन्होंने डिलीवरी बॉय तक का काम किया.
हम बात कर रहे हैं फिनटेक कंपनी क्रेड (CRED) ऐप के फाउंडर कुणाल शाह की. बुरे वक्त में कंपनी के सीईओ कुणाल शाह को अपने परिवार के दिवालिया हो जाने के बाद डिलीवरी एजेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में काम करना पड़ा है.
बेहद साधारण कॉलेज से पढ़े
देश के दिग्गज उद्योगपति इंफो एज के फाउंडर संजीव बिखचंदानी ने कुणाल शाह के संघर्ष को लोगों के सामने रखा. दोनों दिग्गज काफी के बहाने मिले. इस दौरान संजीव बिखचंदानी ने कुणाल शाह से उनकी एजुकेशन और स्ट्रगल के बारे में बारे में पूछा. इस बातचीत के बाद संजीव बिखचंदानी ने ट्वीट कर लिखा, बताया कि क्रेड के संस्थापक और सीईओ कुणाल शाह को अपने परिवार के दिवालिया हो जाने के बाद डिलीवरी एजेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में काम करना पड़ा.
देश में कई स्टार्टअप्स फाउंडर्स आईआईटी और आईआईएम से निकले हैं, लेकिन कुणाल शाह एक ऐसे यंग एन्टरप्रिन्योर हैं जिन्होंने मुंबई के विल्सन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और अपनी मेहनत से बिजनेस जगत में छा गए.”
16 साल की उम्र में आत्मनिर्भर
इससे पहले कुणाल शाह ने कई इंटरव्यू में कहा कि उनके परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते उन्हें कम उम्र में ही काम करना पड़ा. उन्होंने अपने घर के बाहर एक साइबर कैफे भी चलाया. महज 16 साल की उम्र तक कुणाल आर्थिक रूप से आत्म निर्भर हो गए.
आज भी सिर्फ 15,000 रुपये वेतन
उन्होंने दावा किया था कि उन्हें प्रति माह 15,000 रुपये वेतन मिलता है. उनसे एक सवाल किया गया कि CRED में उन्होंने अपनी सैलरी कम क्यों रखी. इस पर उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में यह शेयर किया कि जब तक उनकी फिनटेक कंपनी प्रॉफिटेबल नहीं हो जाती, तब तक उन्हें बड़ा वेतन नहीं लेना चाहिए. स्टडी कैफे की रिपोर्ट के अनुसार, CRED की वर्थ करीब 6.4 बिलियन डॉलर (52000 करोड़ से ज्यादा) आंकी गई. वहीं, डीएनएक की रिपोर्ट की मानें तो कुणाल शाह की अनुमानित संपत्ति 15,000 करोड़ रुपये है. खबर है कि कुणाल शाह की कंपनी CRED एसेट मैनेजमेंट कंपनी कुवेरा का अधिग्रहण करने जा रही है.